भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को सता रहा ये डर, कहा - उसको रोकना होगा वरना...

IND vs AUS Semifinal :- महिला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुंबई में होना है और इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का डर आया बाहर.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Australia captain Meg Lanning

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर से खौफ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

महिला टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

महिला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई में खेला जाना है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग का डर बाहर आया और उनका मानना है कि भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला टूर्नामेंट में अभी तक नहीं चला. अगर उनकी फॉर्म आई तो फिर उनको रोकना असंभव हो जाएगा. बस यही एक चिंता सता रही है.

हरमनप्रीत कौर से क्यों डरी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ?

महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साल 2017 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली थी. हरमनप्रीत ने उस मैच में 115 गेंद में नाबाद 171 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिलाया था. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग को उनसे बड़े मैच में सबसे अधिक डर लग रहा है.

मेग लैनिंग ने क्या कहा ?

मेग लैनिंग ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले आईसीसी से बातचीत में कहा,

भारत के सामने हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. हरमन के लिए बल्ले से अभी तक टूर्नामेंट उतना अधिक स्पेशल नहीं गया है. यानि वो अभी तक धमाकेदार पारी नहीं खेली हैं. ऐसे में उनका बेस्ट सामने आ सकता है. अगर वो अपनी फॉर्म में आ गईं तो फिर उनको रोकना असंभव हो जाएगा. इसलिए भारत की वो सबसे अहम प्लेयर हैं.

सेमीफाइनल कैसे पहुंची टीम इंडिया ?

महिला टीम इंडिया की बात करें तो उसे लीग स्टेज के सात में तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी थी. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शामिल थी. टीम इंडिया ने चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन अब अपने घर में महिला टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर करना चाहेगी. जब हरमनप्रीत कौर अपनी कप्तानी में महिला टीम इंडिया को वनडे इतिहास का पहला वर्ल्ड कप खिताब भी जिताना चाहेंगी.

हरमनप्रीत का इस वर्ल्ड कप में कैसा रहा प्रदर्शन ?

हरमनप्रीत कौर की बात करें तो इस टूर्नामेंट में वो अभी तक छह मैचों की पांच पारियों में 141 रन बना चुकी हैं, जिसमें इंग्लैंड के सामने उनकी 70 रन की बेस्ट पारी शामिल है. अब हरमनप्रीत कौर सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में बल्ले से धमाल मचाकर ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी से दूर करना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में लौरा वोल्वार्ड्ट ने रचा इतिहास, 169 रन की पारी से बनाये ये बड़े रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share