ऑस्ट्रेलिया को महिला वर्ल्ड कप 2025 से पहले जोर का झटका लगा है. ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. उन्हें भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के दौरान काफ स्ट्रेन हुआ था. उन्हें तीसरे मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. यह मार्च 2024 के बाद उनका पहला वनडे मुकाबला था. ग्रेस हैरिस इस मैच में एक ही रन बना सकी थी. ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह हेदर ग्राहम को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है.
ADVERTISEMENT
ग्राहम वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेगी. अभी वह वीमेंस नेशनल क्रिकेट लीग में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रही है. 25 सितंबर को वह यहां आखिरी मुकाबला खेलेगी और फिर भारत के लिए रवाना होगी. हेदर ग्राहम ने अभी तक एक ही वनडे मुकाबला खेला है. यह मैच अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ था. वह पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेली हैं.
ग्रेस 2022 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का थी हिस्सा
ग्रेस हैरिस 9 नवंबर से शुरू हो रही वीमेंस बिग बैश लीग में खेलने के लिए रिकवरी और रिहैब में जाएंगी. वह 2022 में जब ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था तब भी स्क्वॉड में शामिल थी. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. वह वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की नियमित खिलाड़ी नहीं हैं. लेकिन हालिया समय में घरेलू क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाते हुए उन्होंने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाई.
ग्रेस हैरिस ने इंग्लैंड में किया था कमाल
हैरिस ने हाल ही में इंग्लैंड में सर्रे की ओर से टी20 ब्लास्ट में खेलते हुए 12 पारियों में 156 की स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए. इसके बाद दी हंड्रेड में उन्होंने लंदन स्पिरिट के लिए 174 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए थे. भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में जब एनाबेल सदरलैंड फिटनेस के चलते बाहर हुई तो हैरिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया टीम को वर्ल्ड कप के आगाज से पहले इंग्लैंड के साथ में एक वॉर्म अप मुकाबला खेलना है. एलिसा हीली की कप्तानी में टीम खिताब डिफेंड करने उतरेगी. उसने अभी तक कुल सात बार वर्ल्ड कप जीता है.
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2025 स्क्वॉड
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सॉफी मॉलिन्यू, हेदर ग्राहम, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वारहैम.
ADVERTISEMENT