Women's World Cup 2025: पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन में 'घुसपैठ', नेट्स प्रैक्टिस के दौरान सांप आने से मची अफरा-तफरी

IND vs PAK, Women's World Cup 2025: भारतीय टीम पॉइंट टेबल में एक जीत के साथ चौथे स्‍थान पर है. जबकि पाकिस्‍तान की टीम छठे स्‍थान पर है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले प्रतिका रावल और स्‍मृति मांधना

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच पांच अक्‍टूबर को मुकाबला खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था.

IND vs PAK, Women's World Cup 2025:  भारतीय टीम पांच अक्‍टूबर को वीमेंस वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम जब इस मैच से पहले शुक्रवार शाम अभ्यास कर रही थी, तभी आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक सांप रेंगता हुआ दिखा, जिससे थोड़ी अफरा तफरी मच गई. 

अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए खेलने को बहन की शादी में नहीं जा सके, यूं दी बधाई

यहां सांप या ‘गरंडिया’ (सिंहली भाषा में) दिखना कोई अनोखी बात नहीं है.लंका प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान भी सांप स्टेडियम में घुस गया था और इस साल जुलाई में श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे के दौरान भी दिखाई दिया था. ग्राउंड स्‍टाफ का कहना है कि यह जहरीला नहीं है और काटता नहीं है. यह एक ‘गरंडिया’ है, बस चूहों की तलाश में रहता है. 

स्टैंड के करीब दिखा सांप

भूरे रंग का यह सांप नालियों और स्टैंड के करीब रेंगता हुआ देखा गया और इसी समय भारतीय खिलाड़ी सेंटर विकेट से नेट्स की ओर बढ़ रही थीं. हालांकि खिलाड़ी घबराने के बजाय इसे दिलचस्पी से देख रही थीं. उनके साथ सहयोगी स्टाफ भी मौजूद था. 

भारत और पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड कप 2025 का मैच कब खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्‍तान के बीच वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का मैच पांच अक्‍टूबर यानी रविवार को खेला जाएगा

भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड कप के पहले मैच में किस टीम को हराया था?



भारतीय महिला टीम ने संयुक्‍त मेजबान श्रीलंका को 59 रन से हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था.

पाकिस्‍तान को पहले मैच में किस टीम ने हराया था?



पाकिस्‍तान को इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्‍लादेश के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में किसने सबसे ज्‍यादा मुकाबले जीते?

साल 2009 से 2022 के बीच दोनों टीमों के बीच कुल पांच खेले गए और यह भी काफी दिलचस्‍प है कि भारत ने सभी पांचों मैच काफी बड़े अंतर से जीते.इससे सबसे बड़ी जीत  वर्ल्‍ड कप 2009 में मिली थी. भारतीय महिला टीम ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से रौंद दिया था.

भारत और पाकिस्‍तान की टीम वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 पॉइंट टेबल में किस स्‍थान पर है?


भारत ने अपना पहला मुकाबला जीता और वह एक मैच में दो अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर है. जबकि पाकिस्‍तान की टीम अपना पहला मैच हारने के बाद छठे स्‍थान पर है.

IND A vs AUS A: तिलक वर्मा की लड़ाई गई बेकार, ऑस्ट्रेलिया ए 9 विकेट से जीता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share