IND vs SA WC Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल में स्मृति मांधना ने इतिहास रच दिया. मांधना ने वर्ल्ड कप फाइनल में 45 रन की पारी खेली. जिसके चलते वो वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे अधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला बैटर बन गयीं हैं. इस मामले में स्मृति मांधना ने मिताली राज को पछाड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
स्मृति मांधना ने मिताली राज को कैसे पछाड़ा ?
हरमनप्रीत की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. स्मृति मांधना का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में गरजा जिसके चलते उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. स्मृति मांधना अब महिला वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे अधिक रन भारत के लिए बनाने वाली पहली भारतीय महिला बैटर बन गयीं हैं. स्मृति मांधना के नाम कुल 434 रन दर्ज हो गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था, जिन्होंने साल 2017 वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे. जबकि तीसरे स्थान पर 381 रन के साथ पूनम राऊत का नाम दर्ज है.
स्मृति मांधना ने शतक लगाया कि नहीं ?
वहीं वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मांधना शानदार फॉर्म में नजर आयीं. उन्होंने नौ मैचों की नौ पारियों में 434 रन बनाए और इस दौरान एक शतक जबकि दो अर्धशतक जमाए. स्मृति के बल्ले से सबसे अधिक 109 रन की पारी आई. जबकि इस टूर्नामेंट में उनका 54.25 का बेहतरीन औसत रहा. अब महिला टीम इंडिया फाइनल जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब भी हासिल करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
जनरल में सफर से लेकर वर्ल्ड कप फाइनल तक, भारतीय महिला क्रिकेट की ऐसे बदली दशा
IND vs AUS: वाशिंगटन-अर्शदीप के दम पर भारत की होबार्ट में 13 साल बाद सुंदर जीत
ADVERTISEMENT










