IND vs SA, Women's World Cup Final: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को दी बैटिंग, जानिए कैसी है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA, Women's World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में बारिश के चलते टॉस में दो घंटे की देरी हुई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

हरमनप्रीत कौर और लॉरा वूलवर्ट

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप फाइनल में बारिश ने बाधा डाली.

भारत और साउथ अफ्रीका पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्‍ड कप 2025 फाइनल में आमने सामने है. यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडिय नवी मुंबई में है. लगातार बारिश की बाधा के चलते करीब दो घंटे की देरी से टॉस हुआ. साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करना पसंद किया. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. उन्हीं 11 खिलाड़ियों को उतारा जो सेमीफाइनल में थी. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी प्लेइंग इलेवन नहीं बदली.

Ind W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप फाइनल 2025 में बारिश को लेकर क्या है नियम

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करने के लिहाज से यह अच्छा मैदान है. साथ ही बारिश की संभावना भी है. वहीं भारतीय कप्तान ने कहा कि वह भी टॉस जीतने पर बॉलिंग करना ही पसंद करती. लेकिन पहले बैटिंग करना भी ठीक रहेगा और खुलकर खेल पाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले पांच-छह ओवर के बाद पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी.

भारत और साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 34 वनडे मैच खेले गए. भारत ने 20 बार जीत हासिल की है तो साउथ अफ्रीका ने 13 बार बाजी मारी. एक मैच का नतीजा नहीं निकला. इस वर्ल्‍ड कप में दोनों दूसरी बार आमने सामने है. इससे पहले लीग स्‍टेज में दोनों की टक्‍कर हुई थी, जहां साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी.

भारत की प्लेइंग इलेवन

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, क्रांति गोड.

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

लॉरा वूलवार्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेक बॉश, सुन लुस, मारिजान कैप, सिनालो जाफ्टा, एनेरी डर्कसन, क्लोई ट्रियॉन, नडिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नोन्कुलुलेको म्लाबा.

वर्ल्‍ड कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका सफर

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के सफर की बात करें तो भारत ने लीग स्‍टेज में सात में से तीन मैच जीते और तीन गंवाए थे. चौथे स्‍थान पर रहकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जहां सात बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को पांच विकेट से धूल चटाकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. वहीं साउथ अफ्रीका ने लीग स्‍टेज में सात में से पांच मैच जीते थे, जबकि दो गंवाए थे. तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्‍लैंड को 125 रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई.

करुण नायर का बवाल, 2 साल में तीसरा दोहरा शतक जड़ सेलेक्टर्स को दिया जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share