वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत की तैयारी का प्लान आया सामने, इस शहर में एक सप्ताह तक लगेगा कैंप, जानिए डिटेल्स

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 भारत की मेजबानी में खेला जाना है. इसकी तैयारी के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया सात दिन के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Story Highlights:

वर्ल्ड कप 2025 के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान हो गया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम विशाखापत्तनम में सात दिन के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होगी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2025 से पहले ट्रेनिंग कैंप होगा. इसके जरिए सभी खिलाड़ी एक सप्ताह तक तैयारी करेंगी. इसमें मुख्य स्क्वॉड के साथ ही रिजर्व में शामिल खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेना होगा. वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका के मैदानों में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाना है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इसके लिए स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है.

Asia Cup 2025: ये 7 हिंदुस्तानी पहली बार एशिया कप में बिखेरेंगे चमक, 10 साल से खेल रहे सूरमा को भी अब मिला मौका

भारतीय महिला टीम का सात दिन का तैयारी कैंप 25 अगस्त से विशाखापत्तनम में शुरू होगा. इसमें खिलाड़ी स्किल्स पर काम करेंगी. भारत को वर्ल्ड कप में विशाखापत्तनम में दो मुकाबले खेलने हैं. ये मैच 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से हैं. भारतीय टीम में चुनी गई खिलाड़ियों में से केवल हरमनप्रीत, स्मृति मांधना और स्नेह राणा के पास ही यहां खेलने का अनुभव है. इस लिहाज से भारतीय मैनेजमेंट ने रणनीतिक लिहाज से विशाखापत्तनम को ट्रेनिंग के लिए चुना है.

वर्ल्ड कप 2025 में भारत के मुकाबले विशाखापत्तनम के अलावा गुवाहाटी और इंदौर जैसे शहरों में हैं. यहां पर भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत कम मैच खेले हैं. पहले बेंगलुरु में भी मैच रखे गए थे लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्हें नवी मुंबई शिफ्ट कर दिया. इस मैदान पर भारत ने काफी मैच खेले हैं.

ट्रेनिंग कैंप में टीम इंडिया खेलेगी दो प्रैक्टिस मैच

 

भारत ने पहले बेंगलुरु में ही ट्रेनिंग कैंप लगाने का फैसला किया था. जब वहां से मैच शिफ्ट कर दिए गए तो ट्रेनिंग कैंप की जगह भी बदली गई है. इसमें वर्ल्ड कप टीम के साथ ही वॉर्म अप मैचों में खेलने वाली इंडिया ए टीम भी शामिल होगी. इसके तहत दो डे नाइट प्रैक्टिस मैच होंगे. यहां से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यू चंडीगढ़ जाएगी. यह सीरीज 16 सितंबर से होनी है.

भारत-श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2025 का पहला मुकाबला

 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलकर बेंगलुरु जाएगी. वहां पर बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ उसके दो वॉर्म अप मुकाबले हैं. वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच गुवाहाटी में 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है.

Cricket World Cup 2025 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान, नए चेहरे को वर्ल्ड कप में मिलेगा डेब्यू का मौका, जानिए किस-किसको चुना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share