Women World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. छह खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया है. विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिल सकी लेकिन तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी हुई है. वह डब्ल्यूपीएल 2025 के बाद से खेल से दूर थी और स्ट्रेस फ्रेक्चर से जूझ रही थी.
ADVERTISEMENT
भारतीय सेलेक्शन कमिटी ने मुंबई में मीटिंग के बाद वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऋचा घोष और यस्तिका भाटिया के रूप में दो विकेटकीपर चुने. वहीं स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और राधा यादव के रूप में चार स्पिनर रखे गए हैं. रेणुका, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड और अमनजोत कौर पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा.
स्मृति मांधना के साथ किस पर होगी ओपनिंग का जिम्मा
सेलेक्टर्स ने स्मृति मांधना के साथ ओपनिंग पार्टनर के तौर पर प्रतिका रावल को ही जारी रखने का फैसला किया है. दिल्ली से आने वाले प्रतिका ने दिसंबर 2024 में डेब्यू किया था और अभी तक 14 वनडे में 54 की औसत से 703 रन बनाए हैं. शेफाली वर्मा को बाहर किए जाने पर उन्हें मौका मिला था. यह युवा बल्लेबाज पिछले कुछ समय से लगातार नाकाम हो रही थी. इस वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. शेफाली ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टी20 की टीम इंडिया में वापसी कर ली. साथ ही वनडे के लिए भी दावा ठोका मगर सेलेक्टर्स ने अभी इंतजार करने का फैसला किया.
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यस्तिका भाटिया और स्नेह राणा.
स्टैंड बाय खिलाड़ी- तेजल हसबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, उमा चेट्री, मिन्नू मणि, सयाली सटघरे.
भारत का महिला वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल
तारीख | विरोधी टीम | समय | वेन्यू |
30 सितंबर | श्रीलंका | दोपहर 3 बजे से | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु |
5 अक्टूबर | पाकिस्तान | दोपहर 3 बजे से | आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो |
9 अक्टूबर | दक्षिण अफ्रीका | दोपहर 3 बजे से | एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम |
12 अक्टूबर | ऑस्ट्रेलिया | दोपहर 3 बजे से | एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम |
19 अक्टूबर | इंग्लैंड | दोपहर 3 बजे से | होल्कर स्टेडियम, इंदौर |
23 अक्टूबर | न्यूजीलैंड | दोपहर 3 बजे से | असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुवाहाटी |
26 अक्टूबर | बांग्लादेश | दोपहर 3 बजे से | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु |
Asia Cup 2025 की टीम इंडिया से इन छह सूरमाओं की छुट्टी, ICC रैंकिंग में 7वें नंबर का खिलाड़ी भी बाहर
ADVERTISEMENT