इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने बल्ले से कमाल कर दिया. लौरा ने जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 48 रन की पारी खेली, उसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5000 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाली दुनिया की छठी और साउथ अफीका की पहली बैटर बन गईं हैं. इतना ही नहीं लौरा ने बाद मे शतक ठोकने के साथ 169 रन की पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.
ADVERTISEMENT
लौरा वोल्वार्ड्ट जैसा कोई नहीं
साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने गुवाहाटी के मैदान में बल्ले से गेंद के धागे खोल दिये. लौरा ने सबसे पहले 52 गेंद में आठ चौके से 50 रन की पारी खेलने के बाद भी जौहर दिखाना जारी रखा और फिर अपने आगे किसी भी गेंदबाज को टिकने नहीं दिया. लौरा ने फिफ्टी के साथ ही महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में पांच हजार रन पूरे किये और पांच हजार बनाने वाली दुनिया की छठी बैटर बनीं.
5000 के पार निकली लौरा
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 7805 रन मिताली राज, 5992 रन चार्ली एडवर्ड्स, 5936 रन सूजी बेट्स, 5873 रन सराह टेलर, 5253 रन स्मृति मांधना और पांच हजार से अधिक रन के साथ इसमें लौरा का नाम भी जुड़ गया है. जबकि पांच हजार वनडे रन महिला क्रिकेट में बनाने वाली लौरा एकलौटी साउथ अफ्रीकी बैटर बन गईं हैं.
लौरा ने शतक से बनाया स्पेशल रिकॉर्ड
वहीं लौरा ने पांच हजार रन के मुकाम को पाने के बाद 115 गेंद में 12 चौके से शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह महिला वनडे क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाली छठी खिलाड़ी बनीं. इससे पहले मेग लैनिंग (15 शतक), स्मृति (14 शतक), सूजी बेट्स (13 शतक), टैमी ब्यूमोंट (12 शतक), नैट साइवर ब्रन्ट (10 शतक) भी 10 या यससे अधिक शतक लगा चुकी हैं.
साउथ अफ्रीका ने कितने रनों का विशाल लक्ष्य बनाया ?
वहीं साउथ अफ्रीका के लिए महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाली भी लौरा पहली महिला खिलाड़ी बनीं. लौरा ने 143 गेंद में 20 चौके और चार छक्के से 169 रन की बेमिसाल पारी खेली. जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में इंग्लैंड को चेज के लिए 320 रन का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें :-
रवींद्र-मिचेल का जलवा, टिक्नर की 'ताकत' के साथ NZ ने ENG को धोया
IND vs AUS: बारिश के चलते भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच रद्द
ADVERTISEMENT










