वर्ल्ड कप फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने हरमनप्रीत को फोन पर क्या कहा ? अब खुला राज

Harmanpreet Kaur : आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Harmanpreet Kaur (Photo: PTI)

हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर बनी वर्ल्ड चैंपियन

हरमनप्रीत कौर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कही बड़ी बात

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. मेंस के बाद अब वीमेंस में भी भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप मिल चुका है. इस ऐतिहासिक फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने फोन पर हरमनप्रीत कौर से क्या बातचीत की थी कि इसको लेकर हरमनप्रीत ने कहा कि उन्होंने हमें बैलेंस बनाए रखने की सलाह दी थी.

हरमनप्रीत कौर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर क्या कहा ?

आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा,

मेरे पास मैच से पहले सचिन तेंदुलकर सर का फोन आया था. उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि हमें संतुलन बनाए रखना होगा. जब मैच स्पीड से चल रहा हो तो थोड़ा थमकर खेलना. क्योंकि अगर तुम भी तेज खेलोगी तो लड़खड़ाने का खतरा बनेगा.

हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी से बातचीत के दौरान सचिन तेंदुलकर को लेकर आगे कहा,

मैं जब भी उनसे मिलती हूं तो वो कहते हैं कि वर्ल्ड चैंपियन. ये अलग तरह का एहसास था और हमें इस तरह के एहसास का सालों से इंतजार था. मेरे माता-पिता के सामने वर्ल्ड कप जीतना काफी स्पेशल था. बचपन से वो कहते आये हैं कि देश के लिए खेलना, कप्तानी करना और वर्ल्ड कप जीतना है.

महिला टीम इंडिया ने रचा इतिहास

वहीं महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए थे. इसके जवाब मे साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना सकी और वह पहली बार फाइनल खेलने उतरी तो खिताब नहीं जीत सकी. जबकि साल 2017 के फाइनल में हार झेलनी वाली हरमनप्रीत कौर ने इस बार फिनिश लाइन क्रॉस की और वर्ल्ड चैंपियन बनीं. इस ट्रॉफी से अब तमाम महिला खिलाड़ी आगे आएंगी और भविष्य में महिला टीम इंडिया में खेलती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें :- 

BCCI ने उठाया एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा, ICC ने लिया यह फैसला

वीमेंस वर्ल्ड कप में 8 नहीं 10 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए ICC ने क्यों किया ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share