जानें कौन हैं अमिता शर्मा जिन्हें BCCI ने दिया वीमेंस सेलेक्शन पैनल चेयरमैन का पद, भारत के लिए खेल चुकी हैं तीनों फॉर्मेट

भारत की पूर्व क्रिकेटर अमिता शर्मा को बीसीसीआई ने नया पद दिया है और उन्हें वीमेंस सेलेक्शन पैनल का चेयरमैन बनाया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अमिता शर्मा

Story Highlights:

अमिता शर्मा वीमेंस सेलेक्शन पैनल की चेयरमैन बनी हैं

अमिता पूर्व क्रिकेटर रह चुकी हैं

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अमिता शर्मा को वीमेंस सेलेक्शन पैनल का चेयरमैन बनाया गया है. उन्होंने नीतू डेविड को रिप्लेस किया है. रविवार को एनुअल जनरल मीटिंग में इसका ऐलान हुआ. मुंबई में इस मीटिंग का आयोजन किया गया था. डेविड साल 2020 से इस रोल में थीं. शर्मा जिस पैनल में शामिल होंगी उसमें श्यामा डे और श्रवंती नायडू भी हैं. वीमेंस वर्ल्ड कप के बाद इन सभी का कार्यकाल शुरू होगा.

सूर्यकुमार यादव के समर्थन में उतरे आर. अश्विन, कहा-सिर्फ इम्पैक्ट चाहिए औसत नहीं

वीमेंस प्रीमियर लीग कमिटी को जायेश जॉर्ज हेड कर रहे हैं जो चेयरपर्सन हैं. वहीं जो मेंबर्स हैं वो मिथुन मन्हास, राजीव शुक्ला, देवजीत सैकिया, प्रभतेज भाटिया, रघुराम भट्ट, मधुमती लेले, संजय टंडन, आरआई पलानी और अरुण सिंह धूमल भी शामिल हैं.

मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के अध्यक्ष

बता दें कि दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने रोजर बिन्नी को रिप्लेस किया है जिनका कार्यकाल 70 साल की उम्र में खत्म हो गया.

कौन हैं अमिता शर्मा?

अमिता शर्मा का जन्म 12 सितंबर 1982 को हुआ था. अमिता पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं जो दाहिने हाथ की मीडियम तेज गेंदबाज हैं. वहीं को लोअर ऑर्डर में बैटिंग करती थी. उनका करियर साल 2002 से लेकर 2014 तक रहा है. इस दौरान उन्होंने 5 टेस्ट, 116 वनडे और भारत के लिए 41 टी20 खेले हैं.

वनडे में उन्होंने 16.8 की औसत के साथ 926 रन बनाए हैं. गेंद के साथ उन्होंने 32.5 की औसत के साथ कुल 87 विकेट लिए हैं. टी20 में उन्होंने 14.7 की औसत के साथ कुल 383 रन ठोके हैं. वहीं 16 विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक फिफ्टी है और टॉप स्कोर 50 है. 5 टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं.

मिथुन मन्हास अचानक से कैसे बन गए BCCI प्रेसीडेंट, इस मीटिंग ने बदली किस्मत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share