भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीता. नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर टीम इंडिया पहली बार विजेता बनी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत को विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ. इससे पहले दो बार 2005 व 2017 में भारतीय टीम फाइनल में गई थी लेकिन दोनों बार हार झेलनी पड़ी थी. तीसरी कोशिश में सफलता मिली.
ADVERTISEMENT
हरमनप्रीत को चैंपियन बनाने में 'स्पेशल 11' का हाथ, जानिए किसने कैसे किया काम ?
भारत चौथा देश है जिसने महिला वर्ल्ड कप जीता है. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने ऐसा कमाल किया. वहीं 25 साल बाद महिला क्रिकेट में कोई नई टीम विजेता बनी है. सबसे पहले इंग्लैंड ने महिला वर्ल्ड कप जीता फिर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना. साल 2000 में न्यूजीलैंड तीसरी टीम थी जिसने महिला वर्ल्ड कप जीता था. अब भारत ने 2025 में यह खिताब अपने नाम किया. इस बार एक समय वह सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर था लेकिन चौथे नंबर पर रहते हुए उसने अंतिम-4 में जगह बनाई. यहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीटा और खिताबी मुकाबले में दाखिला लिया था.
साउथ अफ्रीका ने लगातार तीसरा आईसीसी ट्रॉफी फाइनल गंवाया
साउथ अफ्रीका ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन उसे हार झेलनी पड़ी. उसे तीन साल में लगातार तीसरे आईसीसी इवेंट के फाइनल में हार मिली. इससे पहले 2023 और 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में भी साउथ अफ्रीकी टीम हार गई थी. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम को भी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली थी. साथ ही महिला टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में हार गई.
महिला वर्ल्ड कप विजेताओं की लिस्ट
| टीम | खिताब जीतने वाला साल |
| ऑस्ट्रेलिया | 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022 |
| इंग्लैंड | 1973, 1993, 2009, 2017 |
| न्यूजीलैेंड | 2000 |
| भारत | 2025 |
भारत को लंबे इंतजार के बाद मिला वर्ल्ड कप जीतने का मौका
भारतीय टीम को 2020 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी हार मिली थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया था. इसके अलावा 2000 में वनडे वर्ल्ड कप और 2009, 2010, 2018 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिली. भारतीय टीम के लिए 2022 वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप का सफर काफी खराब रहा था. तब वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
IND vs AUS: 'मैंने कहा था भगवान ने भेजा है', शेफाली ने POTM बनकर क्या कहा
ADVERTISEMENT










