कप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के शानदार खेल की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। एक फैन ने भावुक होकर कहा, 'मैं टीम इंडिया से माफी मांगना चाहूंगा, राइट ऑफ कर दिया था मैंने टीम इंडिया को... आज उन्होंने मुझे और मुझ जैसे बहुत सारे लोगों को गलत साबित कर दिया।' फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली के 87 और दीप्ति के 58 रनों की मदद से 298 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लॉरा वोलवार्ड के शतक के बावजूद 246 रनों पर ही सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नई सुबह है।
ADVERTISEMENT









