IND vs AUS: गंभीर ने हार के बाद सूर्या की ली क्लास, कोचिंग स्टाफ के सामने खूब सुनाया, चुपचाप सुनते रहे भारतीय कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

gambhir surya

Story Highlights:

भारतीय बैटिंग ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरे टी20 में बुरी तरह नाकाम रही.

भारत के केवल दो ही बल्लेबाज मेलबर्न में दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को चार विकेट से शिकस्त मिली. इस नतीजे के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव से हेड कोच गौतम गंभीर तीखे अंदाज में बात करते दिखाई दिए. इस दौरान टीम इंडिया का बाकी कोचिंग स्टाफ भी मौजूद था. इनमें बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल, बैटिंग कोच सितांशु कोटक, असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल थे. जब गंभीर बोल रहे थे तब बाकी सब चुपचाप सुन रहे थे.

भारत-पाक की 16 नवंबर को फिर से टक्कर, इस टूर्नामेंट में भिड़ंत, शेड्यूल जारी

गंभीर और सूर्या के दौरान क्या बात हुई यह सुनाई तो नहीं दी लेकिन जिस अंदाज में भारतीय टीम के हेड कोच दिख रहे थे उससे साफ लगा कि वे टीम के खेल से खुश नहीं हैं. उन्होंने सूर्या की तरफ देखते हुए लगातार कुछ कहा. कुछ समय बाद डसखाटे भी कुछ कहते दिखे. लेकिन ज्यादातर समय गंभीर ही बोल रहे थे. वहीं सूर्या ज्यादातर समय सुनते रहे. कुछ-कुछ मौकों पर वे बोले लेकिन उनका बयान छोटा ही रहा. गंभीर के हाव-भाव से ऐसा लग रहा था कि वे टीम इंडिया की रणनीति से खुश नहीं थे.

भारतीय बैटिंग में हैरानी भरे फैसले

 

भारत ने मेलबर्न टी20 में कई हैरानी भरे फैसले लिए. इसके तहत संजू सैमसन को नंबर तीन पर बैटिंग के लिए भेजा गया. फिर शिवम दुबे से ऊपर अक्षर पटेल और हर्षित राणा को बल्लेबाजी कराई गई. हर्षित ने हालांकि 35 रन बनाए और अभिषेक के साथ मिलकर 56 रन की साझेदारी की. लेकिन रनगति धीमी रही. बाद में नीचे आए दुबे केवल चार रन बनाकर आउट हो गए.

भारतीय टीम को हेजलवुड ने किया तबाह

 

भारतीय टीम मेलबर्न में पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में 125 पर ऑलआउट हो गई. उसकी तरफ से अभिषेक शर्मा (68) और हर्षित राणा (35) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. जॉश हेजलवुड ने तीन विकेट लेते हुए भारतीय बैटिंग को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद मिचेल मार्श के 46 और ट्रेविस हेड के 28 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 40 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया.

IND vs SA: पंत 3 महीने बाद खेलने उतरे और सस्ते में निपटे, 20 गेंद में पारी खत्म

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share