'हर्षित राणा पर बैन लगा देना चाहिए', ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को मिली हार तो फैंस का गंभीर पर फूटा गुस्सा

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले मैच में हार मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा

Story Highlights:

रोहित-विराट का खामोश रहा बल्ला

टीम इंडिया को पहले वनडे में मिली हार

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल जीत से आगाज नहीं कर सके. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले मैच में हार मिली तो भारतीय फैंस का गुस्सा हेड कोच गौतम गंभीर और उनके चहेते तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भी फूटा. राणा ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन दिए और उनको एक भी विकेट नहीं मिला तो अब फैंस ने उनकी क्लास लगते हुए कहा कि इस गेंदबाज को बैन कर देना चाहिए.

रोहित-विराट का बल्ला भी रहा खामोश

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (0) का बल्ला खामोश रहा. जबकि बारिश के चलते कई बार खेल रुका और शुरू हुआ तो भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 26 ओवर के मैच में 136 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से सात विकेट से जीत दर्ज की तो गेंदबाजी में कुछ खास नहीं करने वाले हर्षित राणा को फैंस ने जमकर ट्रोल कर दिया.

हर्षित राणा को लेकर फैंस ने क्या कहा ?

हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया मे पहला मैच खिलाने पर फैंस ने कहा कि उसे बैन कर देना चाहिए. गौतम गंभीर को जवाब देना चाहिए कि वो उसे क्यों खिलाए जा रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि जल्द से जल्द कोच गंभीर और हर्षित राणा को बाहर करो.

टीम इंडिया को पहले वनडे में मिली हार

छह से अधिक महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली पर्थ के मैदान में प्रभावित नहीं कर सके. जिससे टीम इंडिया ने 26 ओवर में 136 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सात विकेट से आसान जीत दिलाई. अब सीरीज का दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली के शून्य पर आउट होने से कैसा है टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल? अर्शदीप सिंह ने खोला राज

कोहली ने बताया कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस से लड़ना सीखा, कहा- वे लोग डर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share