IND vs AUS 3rd ODI : सिडनी में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI, क्या हर्षित राणा का अब कटेगा पत्ता?

IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जाना है और इसके लिए जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टीम के साथ मैदान से बाहर आते शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs AUS 3rd ODI : 25 अक्टूबर को होगा तीसरा वनडे

IND vs AUS 3rd ODI : हर्षित राणा की जगह कुलदीप को मौका

IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अंतिम पड़ाव पर आ गई है. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच सिडनी के मैदान में खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जमकर तैयारी कर चुके हैं. अब तीसरे और अंतिम वनडे मैच में कुलदीप यादव को मौका मिला तो जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI.

हर्षित राणा ने दो मैच में कितने विकेट लिए ?

सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो अब हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता है. टीम इंडिया तीन प्रमुख तेज गेंदबाज के बजाये दो तेज गेंदबाज टीम में खिला सकती है जबकि हर्षित राणा को बाहर करके उनकी जगह कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है. क्योंकि वह पिछले दोनों मैचों में नहीं खेल सके थे और अब सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया का मैनेजमेंटी उनको आजमाना चाहेगा. वहीं हर्षित राणा पिछले दो मैचों मे कुछ खास नहीं कर सके उनके नाम दो विकेट दर्ज हैं.

सिडनी में टीम इंडिया ने कितने मैच जीते ?

ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी के मैदान में टीम इंडिया अभी तक कुल 19 वनडे मैच बाइलेटरल सीरीज में खेल चुकी है. जिसमें टीम इंडिया के नाम सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज है जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 16 मैचों में भारत को इस मैदान में हराया है.

टीम इंडिया की संभावित Playing XI : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और सिराज.

ये भी पढ़ें :- 

41 साल बाद टीम इंडिया पर पहली बार मंडराया ये बड़ा खतरा, गिल-गंभीर के राज में क्या लगेगा 'कलंक'?

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम में चार बदलाव, ग्‍लेन मैक्‍सवेल समेत दो स्‍टार्स की हुई वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share