ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम गुरुवार को गोल्ड कोस्ट के कैरारा स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के चौथे मैच में मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 और भारत ने तीसरा मैच जीता है. पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
WPL 2026: दीप्ति शर्मा टीम से रिलीज, मांधना-हरमनप्रीत पर भी बड़ा फैसला
चौथे मैच की पिच की बात करें तो पिछले कुछ सालों में कैरारा ओवल में मैंस के बहुत ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं हुए हैं, क्योंकि यह वेन्यू महिलाओं के इंटरनेशनल मैच और बिग बैश लीग में नियमित है.
कैरारा ओवल में मैंस क्रिकेट के कितने मैच खेले गए?
इस मैदान ने इससे पहले मैंस क्रिकेट के सिर्फ दो मैचों की मेजबानी की. 5 अक्टूबर, 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ और 17 नवंबर, 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच जीता, जिसमें 146 रनों का लक्ष्य सिर्फ एक गेंद शेष रहते हासिल किया. इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर प्रति साइड का मुकाबला 21 रनों से गंवा दिया था, जिसमें 109 रनों का लक्ष्य हासिल करने में वे असफल रहे थे.
चौथे टी20 मैच में क्या बारिश होगी?
एक्यूवेदर के अनुसार पूरे दिन बारिश का कोई आसार नहीं है, जिसका मतलब है कि पूरे टी20 मैच के लिए मौसम साफ रहेगा. दोपहर के समय तापमान अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है और शाम को यह घटकर 20 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7.15 बजे शुरू होगा. आर्द्रता लगभग 69 फीसदी रहेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच छह नवंबर गुरुवार को गोल्ड कोस्ट के कैरारा में खेला जाएगा.
पांच मैचों की सीरीज में अभी तक किसका कैसा प्रदर्शन रहा?
पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में दोनों टीमें 11 से बराबरी है. पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से दूसरा मुकाबला जीता और फिर भारत ने होबार्ट में तीसरा टी20 मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करते ही अभिषेक शर्मा बन जाएंगे दुनिया के सबसे तेज बैटर
ADVERTISEMENT










