IND vs AUS: भारत ने वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पीट दिया है. सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम ने 2-1 से पांच टी20 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीती. ब्रिस्बेन में शनिवार को सीरीज का आखिरी मैच भी बारिश के कारण धुल गया. इससे पहले सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
ADVERTISEMENT
अन्वय द्रविड़ ने छठे नंबर पर उतरकर बरपाया कहर, चौके-छक्कों की बारिश से मचाई धूम
5वें टी20 मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी और शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, मगर 4.5 ओवर के बाद बारिश ने ऐसा खलल डाला कि खेल आगे ही नहीं बढ़ गया. काफी इंतजार के बाद मैच को रद्द कर दिया गया और इसी के साथ भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली. भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ सीरीज बने. उन्होंने पूरी सीरीज में एक फिफ्टी समेत 161.38 की स्ट्राइक रेट और 40.75 की औसत से 163 रन बनाए थे.
टीम में किया गया था एक बदलाव
इससे पहले भारत ने 5वें मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया था. तिलक वर्मा को आराम दिया था और उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका दिया गया. टॉस हारने के बाद भारतीय टीम हल बैटिंग करने उतरी और अभिषेक और गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. बारिश के कारण खेल रोके जाने तक गिल ने 16 गेंदों में नॉटआउट 29 रन बनाए, जिसमें छह चौके लगाए. उनके अलावा अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
दो मैच बारिश के कारण धुले
सीरीज का पहला मैच भी बारिश के कारण धुल गया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी. जिसके बाद भारत ने तीसरा टी20 मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी की और फिर इसके बाद 48 रन से चौथा मुकाबला जीतकर बढ़त बना ली थी.
अभिषेक शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 528 गेंदों में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर
ADVERTISEMENT










