रोहित शर्मा और विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट टीम में आने को लेकर कयास लग रहे हैं. कई तरह की बातें और दावे उनके बारे में किए जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां तीन वनडे और पांच टी20 होने हैं. इस दौरे के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के सेलेक्शन को लेकर जल्द ही फैसला होगा.
ADVERTISEMENT
राजस्थान रॉयल्स से इन 2 कोचेज की छुट्टी,एक तो BCCI की नौकरी छोड़कर बना था हिस्सा
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित और विराट दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. सेलेक्टर्स भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दौरान टीम चयन करेंगे. भारतीय स्क्वॉड की घोषणा शनिवार (4 अक्टूबर) को हो सकती है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियोस्टार ने हाल ही में वनडे सीरीज का प्रोमो चलाना शुरू किया. इसमें उसने रोहित-कोहली दोनों के पोस्टर दिखाए. इससे भी संकेत जाते हैं कि ये दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज कब से शुरू होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में खेली जाएगी. रोहित और कोहली सात महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. ये दोनों आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में भारत के लिए खेले थे. तब कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया था तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोरर रहे थे. वहीं रोहित शर्मा शुरू में रन नहीं बना पाए लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में बढ़िया पारी खेली थी. भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
भारतीय टीम साल 2025 में कितने वनडे खेलेगी?
विराट और रोहित दोनों 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. इससे पहले 2025 में भारत के पास केवल छह ही वनडे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के साथ घर पर तीन वनडे होने हैं.
तिलक वर्मा फिर हीरो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उड़ाए 94 रन, टीम इंडिया के बने तारणहार
ADVERTISEMENT