IND vs AUS : सिडनी के मैदान में भारत या ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी, जानिए कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान में होना है और उससे पहले इस मैदान में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain Shubman Gill (L) escorts his team off the field in this frame

शुभमन गिल

Story Highlights:

सिडनी के मैदान में पिछला वनडे कब खेली टीम इंडिया

टीम इंडिया के नाम सिडनी मे कितनी जीत दर्ज हैं

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी के मैदान में खेला जाना है. शुभमन गिल की कप्तानी में पहली ही वनडे सीरीज हारने के बाद अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप के खतरे को कम करना चाहेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सिडनी के मैदान में टीम इंडिया ने अभी तक कितने वनडे मैच खेले और कितने में उसे जीत मिली है.

सिडनी के मैदान मे टीम इंडिया ने कितने मैच खेले ?

ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी के मैदान में टीम इंडिया अभी तक कुल 19 वनडे मैच बाइलेटरल सीरीज में खेल चुकी है. जिसमें टीम इंडिया के नाम सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज है जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 16 मैचों में भारत को इस मैदान में हराया है.

सिडनी में पिछली बार कब खेली टीम इंडिया ?

सिडनी के मैदान मे पिछली बार टीम इंडिया ने साल 2020 में वनडे मैच खेला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ (105) और ऐरॉन फिंच (114) ने शतक जड़े. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रन से मात दी थी. भारत के लिए शमी ने तीन विकेट झटके जबकि बुमराह, जडेजा और चहल कुछ खास नहीं कर सके. बल्लेबाजी में सबसे अधिक 90 रन हार्दिक पंड्या ही बना सके थे और कप्तानी कोहली के पास थी.

अब दांव पर टीम इंडिया की इज्जत

सिडनी के मैदान में अब विराट कोहली नहीं बल्कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की इज्जत दांव पर है. भारतीय टीम हर हाल में जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी. पहले दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी और वह सीरीज को 0-2 से गंवा चुकी है. लेकिन 41 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के खतरे को खत्म करना चाहेगी. इससे पहले साल 1984 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था.

ये भी पढ़ें :- 

41 साल बाद टीम इंडिया पर पहली बार मंडराया ये बड़ा खतरा, गिल-गंभीर के राज में क्या लगेगा 'कलंक'?

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम में चार बदलाव, ग्‍लेन मैक्‍सवेल समेत दो स्‍टार्स की हुई वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share