IND vs AUS : रिंकू सिंह को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अंतिम T20I में जगह मिलेगी या नहीं? सुरेश रैना ने दिया जवाब

IND vs AUS : टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रिंकू सिंह अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके तो उनको लेकर सुरेश रैना ने कहा कि अब किसी के इंजर्ड होने पर ही वो आ सकेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रिंकू सिंह

Story Highlights:

IND vs AUS : रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब होगा अंतिम मैच

IND vs AUS : टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रिंकू सिंह को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-1 से आगे है और सीरीज जीतने के लिए उसे अंतिम मैच में हर हाल में जीत चाहिए. जिसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि अब रिंकू सिंह को आखिरी मैच में मौका मिलना मुश्किल है.

रिंकू सिंह को लेकर सुरेश रैना ने क्या कहा ?

रिंकू सिंह टी20 टीम इंडिया के फिनिशर माने जाते हैं. लेकिन एशिया कप 2025 के दौरान वह सीधे फाइनल में खेले और पूरे टूर्नामेंट में बैठे रहे थे. इसके बाद रिंकू को ऑस्ट्रेलिया में भी खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला है. सुरेश रैना ने पांचवें टी20 मैच के लिए रिंकू सिंह को लेकर कहा, मेरे हिसाब से टीम इंडिया अगले मैच में भी जीतना चाहती है.

मुझे नहीं पता कि रिंकू सिंह को कहां जगह मिलेगी. 2008 के बाद से हमने ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज़ नहीं हारी है. मुझे लगता है कि सीरीज़ जीतने के बाद आने वाले मैचों में आपका आत्मविश्वास बेहद अहम होगा.

रिंकू सिंह को लेकर सुरेश रैना ने आगे कहा,

रिंकू सिंह निश्चित रूप से इंडियन सेलेक्टर्स और कोच की प्लानिंग में हैं, लेकिन जितेश शर्मा ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. वाशिंगटन सुंदर ने फिर से अच्छा प्रदर्शन किया. मेरे हिसाब से सूर्यकुमार बदलाव नहीं करने वाले, जब तक कि किसी को चोट न लगे. अगर कोई इंजर्ड हुआ तो फिर आप रिंकू को मौका दे सकते हैं.

भारत के पास ट्रॉफी जीत का मौका

भारत ने चौथे टी20 मैच में जीत के बाद अब सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मैच ब्रिसबेन के मैदान में आठ नवंबर को खेला जाएगा और टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करके सीरीज जीत की ट्रॉफी लेकर घर जाना चाहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया अब घर में टी20 सीरीज हार को टालने उतरेगी.

ये भी पढ़ें :- 

क्रिकेट जगत में भूचाल, पूर्व सेलेक्टर पर लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

सचिन नहीं, स्टीव वॉ ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे महान ODI प्लेयर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share