IND vs AUS: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए सेलेक्शन होने पर हुई हैरानी, कहा- शेड्यूल के लिए गूगल करना पड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी तीन वनडे की सीरीज खेल रहे हैं. इनमें से एक मैच हो चुका है. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले से मैट रेनशॉ ने वनडे डेब्यू किया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

matt renshaw

Story Highlights:

मैट रेनशॉ ने 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था.

मैट रेनशॉ अभी तक 14 टेस्ट ही खेल सके हैं.

मैट रेनशॉ ने वनडे डेब्यू में नाबाद 21 रन बनाए.

भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मैट रेनशॉ को शामिल किया. इसके बाद पर्थ में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी का डेब्यू कराया. मैट रेनशॉ ने 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके नौ साल बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के वनडे खेलने का मौका मिला. मैट रेनशॉ ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए सेलेक्शन होने पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि उन्हें सीरीज के शेड्यूल के लिए गूगल करना पड़ा.

IND vs AUS: विराट कोहली हैं एडिलेड के बादशाह, जानिए रोहित का कैसा है रिकॉर्ड

रेनशॉ ने पर्थ वनडे में नाबाद 21 रन बनाते हुए कप्तान मिचेल मार्श के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. अब उनका नाम इंग्लैंड के साथ होने वाली एशेज सीरीज के लिए चल रहा है. लेकिन रेनशॉ इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे. उनका कहना है कि वह एशेज खेलना चाहते हैं लेकिन कोशिश कर रहे हैं कि खबरों से जितना हो सके उतना दूर रहें. उनका कगना है कि अब वह नहीं देखते हैं कि उनके अलावा दूसरे दावेदारों ने कितने रन बनाए हैं. 

मैट रेनशॉ बोले- अब मैं दूसरे खिलाड़ियों के स्कोर नहीं देखता

 

रेनशॉ ने एडिलेड वनडे से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरे करियर में कई बार ऐसा हुआ जब मैं शेफील्ड शील्ड का कोई मैच खेलकर आया, शेफील्ड के सारे मैच साथ में होते हैं और तो स्कोरकार्ड देखता था. दूसरे खिलाड़ियों के स्कोर देखता कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा. अब ऐसा नहीं हुआ. शेफील्ड के इस सीजन का पहला मैच हो चुका है और मुझे नहीं पता कि किसने कितने रन बनाए. मैं जान गया हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैंने कितने रन बनाए या दूसरे ने कितन बनाए या फिर मैं जाकर किस तरह से खेलूंगा.

रेनशॉ ने 9 साल पहले खेला था पहला टेस्ट

 

रेनशॉ ने जब टेस्ट डेब्यू किया था तब उन्होंने केवल 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे और उनकी उम्र 20 साल थी. उन्होंने अपने चौथे ही टेस्ट में शतक लगा दिया था. लेकिन अभी तक वह केवल 14 टेस्ट ही खेल पाएं हैं. इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच 2023 में आया था.

IND vs AUS: रोहित-कोहली के बचाव में उतरे भारत के बैटिंग कोच, बोले- जरूरत से...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share