भारत के सामने वनडे सीरीज जीतने के बाद मिचेल मार्श का विस्फोटक बयान, कहा - अब बीयर पीकर...

Mitchell Marsh : भारत के सामने वनडे सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि अब ड्रेसिंग रूम मे जाकर बीयर पियेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Australia captain Mitchell Marsh in this frame

मिचेल मार्श

Story Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो विकेट से हराया

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज

एडिलेड के मैदान में भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार किसी वनडे मैच में हार का स्वाद चखाया. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए, इसके जवाब मे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ विकेट पर 265 रन बनाकर दो विकेट से 22 गेंद पहले जीत दर्ज करके 2-0 से तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि अब हम सभी बीयर पीकर पार्टी करने जा रहे हैं.

मिचेल मार्श ने क्या कहा ?

ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे सीरीज के साथ टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई. विराट कोहली जहां दो मैचों मे एक भी रन नहीं बना सके तो रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में 73 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को सीरीज में हराने के बाद मिचेल मार्श ने कहा,

काफी शानदार लग रहा है और इतने अधिक लोगों के बीच में वनडे क्रिकेट खेलना काफी शानदार एहसास रहा. वनडे सीरीज जीतकर मजा आ गया. हमें गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का भविष्य शानदार है. अब हम ड्रेसिंग रूम में जाकर बीयर पीयेंगे. भारत एक महान टीम है तो ये जीत काफी बड़ी है.

भारत को कैसे मिली सीरीज में हार ?

पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और वह शून्य पर चलते बने थे. इसके बाद दूसरे मैच में भी कोहली कुछ खास नहीं कर सके और शून्य पर चलते बने, जबकि रोहित शर्मा ने जरूर 73 रन बनाए. लेकिन कुलदीप यादव को दोनों मैच में नहीं खिलाना कहीं न कहीं गेंदबाजी में भारी पड़ा. जिसके चलते दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हार के साथ टीम इंडिया सीरीज भी हार गई. अब 25 अक्टूबर को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. जिसमें कोहली बड़ी पारी से खुद की फॉर्म साबित करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

कोहली को लेकर चैपल ने ये क्‍या कह दिया? बोले- वह सिर्फ बल्‍लेबाज नहीं...

IND vs AUS: हेजलवुड आगे टीम इंडिया नतमस्तक, डाला 14 साल का सबसे कंजूसी भरा स्पैल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share