भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने टी20 प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर रखने पर हैरानी जताई है. उनका कहना है कि इस फॉर्मेट की भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के बाद उनका ही नाम लिखा जाना चाहिए. अश्विन को लगता है कि अर्शदीप की लगातार अनदेखी समझ नहीं आती. इस दिग्गज क्रिकेटर की यह प्रतिक्रिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों 31 अक्टूबर को भारत की हार के बाद आया है. मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को चार विकेट से हार मिली थी.
ADVERTISEMENT
श्रेयस अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने बताया कब भारत आएगा बल्लेबाज
अश्विन ने इस मुकाबले के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर बुमराह खेल रहे हैं तब अर्शदीप सिंह का नाम तेज गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर होना चाहिए. अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं तब अर्शदीप आपकी टीम में पहले गेंदबाज बन जाते हैं. मैं समझ नहीं पाता हूं कि अर्शदीप सिंह कैसे इस टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. मुझे बिल्कुल समझ नहीं आया.'
अर्शदीप सिंह को लगातार रखा जा रहा बाहर
भारतीय टीम टी20 में अभी दूसरे पेसर के तौर पर हर्षित राणा को तवज्जो दे रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो मैच में बुमराह के साथ वे ही खेलने उतरे हैं. उन्होंने मेलबर्न में दूसरे टी20 में बल्ले से योगदान दिया लेकिन बॉलिंग में पूरी तरह से निराश किया. अश्विन ने कहा कि हर्षित बल्ले से योगदान दे सकते हैं लेकिन मेलबर्न जैसे विकेट पर अर्शदीप को न खिलाना ठीक फैसला नहीं है. उन्होंने कहा, 'हर्षित राणा का बल्ले से दिन अच्छा रहा. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मैं अपनी बात उनसे जोड़ कर नहीं कह रहा हूं. मेरी बात अर्शदीप सिंह से जुड़ी हुई है. उन्होंने 2024 में टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार बाहर रखा जा रहा है जिससे उनकी लय भी थोड़ा गड़बड़ा गई है.'
अश्विन बोले- चैंपियन को नहीं खिलाओगे तो बेकार लगेगा
अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से भारत के लिए 13 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका, बांग्लादेश सीरीज में वह एक-एक मैच से बाहर रहे. वहीं एशिया कप में उन्हें दो ही मैच खिलाए गए. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी दो मैचों से बाहर हैं. अश्विन ने आगे कहा, हमने एशिया कप में देखा कि उसने (अर्शदीप) अच्छी गेंदबाजी की. उसने दूसरे स्पैल में बहुत अच्छी वापसी की लेकिन वह लय में नहीं दिख रहा था. अगर आप अपने चैंपियन गेंदबाज़ को नहीं खिलाते हैं तो वह बेकार लगेगा. इसलिए अगर आप अर्शदीप सिंह हैं तो यह वाकई मुश्किल स्थिति हैं. मुझे उम्मीद है कि उसे टीम में जगह मिलेगी जिसका वह हकदार है.'
IND vs SA: टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप जीती तो ICC से कितना पैसा मिलेगा?
ADVERTISEMENT










