ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया वनडे सीरीज हार चुकी है. लेकिन उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला अभी तक नहीं चला. वनडे क्रिकेट में कोहली के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब लगातार दो बार शून्य पर वो आउट हुए हैं. कोहली दो मैचों में एक भी रन नहीं बना सके तो रवि शास्त्री ने कहा कि अब वर्ल्ड कप बहुत दूर है, उनको बहुत जल्द कुछ रन बोर्ड में लगाने होंगे.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली को लेकर शास्त्री ने क्या कहा ?
विराट कोहली को जैसे ही एडिलेड वनडे मैच में जेवियर बार्टलेट ने इनस्विंग से अपना शिकार बनाया. इस दौरान फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री ने कहा कि उनको बहुत जल्द
फॉर्म में आना होगा. भारत मे सफेद गेंद के क्रिकेट में हर एक जगह के लिए काफी प्रतिस्पर्धा है. कोई भी आराम करना नहीं करना चाहेगा, चाहे विराट हो या रोहित शर्मा या फिर टीम का कोई भी मेंबर. ये आसान नहीं होगा. उसका फुटवर्क थोड़ा सही नहीं था. उनेक साथ ऐसा अक्सर नहीं होता है. वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है और लगातार दो बार शून्य पर आउट होना उनके लिए निराशाजनक है.
विराट कोहली के संन्यास की क्यों उठी मांग ?
विराट कोहली लगातार शून्य पर दूसरे मैच में आउट हुए तो सोशल मीडिया मे उनके संन्यास की चर्चा तेज हो चली. सभी फैंस कोहली से वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की मांग करने लगे. जबकि कोहली ने शून्य पर आउट होने के बाद फैंस की तरफ ग्लव्स दिखाएं तो सभी को लगा कि वो इस सीरीज के बाद वनडे से रिटायरमेंट ले सकते हैं.
विराट कोहली का क्या है प्लान ?
36 साल के हो चुके विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट ही खेलते हैं. कोहली ने साल 2024 में टी20 से तो इसी साल आईपीएल के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के लिए साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़ना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
भारतीय टीम ने छह में से तीन मैच जीतकर कैसे की सेमीफाइनल में एंट्री?
टीम इंडिया की सेमीफाइनल में किससे होगी टक्कर? इस मैच से होगा फैसला
ADVERTISEMENT










