सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया से खेलते हुए शिवम दुबे ने गेंद और बल्ले से कमाल किया. दुबे ने पहले नंबर तीन पर आकर बल्ले से 22 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी में दो विकेट भी अपने नाम किये. जिससे टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच में 48 रन से जीत दर्ज की तो रोहित शर्मा के करीबी दोस्त और टीम इंडिया के लिए असिस्टेंट कोच का रोल निभा चुके अभिषेक नायर ने कहा कि दुबे ने हार्दिक पंड्या की कमी खेलने नहीं दी.
ADVERTISEMENT
शिवम दुबे को लेकर अभिषेक नायर ने क्या कहा ?
शिवम दुबे को लेकर अभिषेक नायर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हमेशा से ये बात होती आई है कि हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी और चाहिए. भारत को इसकी जरूरत है. शिवम दुबे ने लगातार ऐसा करके दिखाया है कि वो भी उनके जैसे ऑलराउंडर बन सकते हैं. उनके होने से हार्दिक पांड्या की कमी बिल्कुल महसूस नहीं होती क्योंकि शिवम महत्वपूर्ण ओवर फेंकते हैं, अहम विकेट लेते हैं और अलग-अलग परिस्थितियों में बल्ले से योगदान देते हैं.
शिवम दुबे का करियर
शिवम दुबे की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 45 टी20 मैचों में 607 रन बना चुके हैं और 21 विकेट भी ले चुके हैं. इसके अलावा चार वनडे मैचों में दुबे के नाम 43 रन तो एक विकेट ही दर्ज है.
भारत के पास ट्रॉफी जीत का मौका
हार्दिक पंड्या इंजर्ड होने के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं तो उनकी जगह शिवम दुबे गेंद और बल्ले से अहम योगदान दे रहे हैं. दुबे के हरफनमौला प्रदर्शन से टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच में जीत दर्ज की. जिससे भारत ने अब सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मैच ब्रिसबेन के मैदान में आठ नवंबर को खेला जाएगा और टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करके सीरीज जीत की ट्रॉफी लेकर घर जाना चाहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया अब घर में टी20 सीरीज हार को टालने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-
कोई भी बैटर आकर मार सकता है..AUS को मात देने के बाद दुबे ने किया प्लान का खुलासा
शिवम दुबे ने जीत के बाद अपनी गेंदबाजी का खोला बड़ा राज, कहा - गंभीर ने मुझे...
ADVERTISEMENT










