एडिलेड के मैदान में टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली जहां फिर से शून्य पर चलते बने. वहीं रोहित शर्मा ने लेकिन काफी देर तक पिच में टिककर साबित किया कि वो किस हद तक 2027 तक वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं. रोहित शर्मा ने एडिलेड के मैदान में अपने तूफ़ानी नेचर के विपरीत 97 गेंद में 73 रन की पारी खेली. जिसको लेकर कैफ ने कहा कि सोशल मीडिया में जो लोग उनके भविष्य को लेकर सवाल उठा रहे थे, अब उनको जवाब मिल गया है.
ADVERTISEMENT
रोहित ने टीम के हित में कैसे खेली पारी ?
एडिलेड में भी टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही. शुभमन गिल (9) और विराट कोहली (0) कुछ खास नहीं कर सके. जिसके चलते 17 रन पर दो विकेट गिर गए थे. तभी रोहित ने एक छोर संभालकर श्रेयस अय्यर के साथ 118 रन की साझेदारी निभाई. इस दौरान रोहित ने संभलकर बैटिंग करते हुए 97 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 73 रन बनाए.
रोहित शर्मा को लेकर कैफ ने क्या कहा ?
ऐसे में रोहित शर्मा की पारी को लेकर मोहम्मद कैफ ने एक्स हैंडल पर कहा,
सोशल मीडिया पर उनके भविष्य को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है, मुश्किल पिच, वर्ल्ड क्लास तेज़ गेंदबाजों का इस्तेमाल, गिल और कोहली सस्ते में आउट हो गए... लेकिन इन सबके बावजूद, रोहित ने भारत और अपने करियर के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेली. एडिलेड में खेली गई 73 रनों की पारी उन्हें काफ़ी आत्मविश्वास देगी. रोहित ने दिखा दिया है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं.
रोहित शर्मा की बैटिंग से भारत ने कितने रन बनाए ?
रोहित शर्मा की बात करें तो पहले वनडे में उन्होंने आठ रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे वनडे में रोहित ने 73 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए. रोहित के अलावा 61 रन की पारी श्रेयस एयर ने भी खेली.
सौरव गांगुली से किस मामले में आगे निकले रोहित ?
38 साल के रोहित शर्मा अब भारत के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले तीसरे बैटर बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम जुड़ गया है. सचिन तेंदुलकर के नाम 18426 वनडे रन हैं तो उनके बाद विराट कोहली 14181 और अब रोहित शर्मा के नाम 11249 वनडे रन हो चुके हैं. इस मामले में सौरव गांगुली को (11221 रन) पछाड़ दिया.
ये भी पढ़ें :-
जडेजा खेलेंगे यह बड़ टूर्नामेंट, भारतीय वनडे टीम से बाहर होने के बाद लिया फैसला!
ADVERTISEMENT