ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिये टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो रोहित शर्मा के बजाए शुभमन गिल को कप्तान चुना गया. इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी अंत भी हो गया. रोहित ने अपनी कप्तानी में पिछले आठ महीने में भारत को दो आईसीसी खिताब जिताए. मगर इसके बावजूद बोर्ड ने भविष्य को ध्यान मे रखते हुए युवा गिल पर दांव खेला. रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर पूर्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने हैरानी जताई और कहा कि उसने प्लेयर बनाए और उनको सिखाया भी है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा को लेकर कैफ ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर मोहम्मद कैफ ने कहा,
भारत मे केई ऐसे उदाहरण हैं, जब लोग टाइम को थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश करते हैं. रोहित शर्मा ने ऐसा ही किया और उन्होंने खिलाड़ियों को तैयार करके सिखाया भी जबकि समर्थन भी किया. रोहित ने दबाव मे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनको सिखाया भी है. क्या हम उनको एक साल और नहीं दे सकते थे, अब 2027 वर्ल्ड कप के लिए वो कप्तानी नहीं करेंगे. उनको टीम से हटा दिया गया है. गिल एक अच्छे कप्तान हैं लेकिन हर एक चीज को जल्दी-जल्दी करने की आदत नहीं है.
शुभमन गिल को मिली वनडे कप्तानी
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया तीन वनडे और पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इसके लिए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. गिल भारत के वनडे क्रिकेट इतिहास के 28वें कप्तान बने हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब होगा सीरीज का आगाज ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल के बाद क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ी अब साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया के बीते एक साल में बदले छह कप्तान और उपकप्तान, जानिए कौन-कौन बना लीडर
रोहित शर्मा-विराट कोहली को अब फॉर्म के दम पर ही टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री!
ADVERTISEMENT