भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट आई है. उनकी छोटी सी सर्जरी हुई है लेकिन अब वह पहले से काफी बेहतर हैं. श्रेयस फोन कॉल्स पर घर-परिवार के लोगों और दोस्तों से बात कर रहे हैं. उन्होंने खाना भी लेना शुरू कर दिया. श्रेयस अय्यर को हालांकि अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है. वहीं बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट देते हुए कहा कि अब श्रेयस की हालत स्थिर हैं. उनकी चोट की फौरन पहचान की गई और रक्त स्त्राव को रोका गया.
ADVERTISEMENT
IND vs AUS: 'हम कितने भी रन बना सकते हैं', हेड की टीम इंडिया को चेतावनी
स्पोर्ट्स तक को सूत्रों ने बताया कि श्रेयस को छोटी सी सर्जरी की जरूरत थी. यह हो गई. हालांकि इसके चलते उन्हें अभी तीन-चार दिन अस्पताल में ही रहना होगा. अब वह आईसीयू से बाहर हैं और फोन कॉल्स पर बात कर पा रहे हैं. वह अभी स्थानीय दोस्तों के घर से आ रहा खाना खा रहे हैं. पहले वह केवल लिक्विड खाना ले रहे थे. मगर अब उन्होंने ठोस खाना भी लेना शुरू किया है.
बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की मेडिकल अपडेट में क्या कहा
भारतीय बोर्ड ने दूसरी मेडिकल अपडेट जारी करते हुए कहा, श्रेयस की चोट की तुरंत पहचान की गई और फौरन ब्लीडिंग को रोका गया. उनकी हालत स्थिर है और उन पर नज़र रखी जा रही है. 28 अक्टूबर को उनका फिर से स्कैन हुआ. इसमें काफी सुधार दिखा. श्रेयस रिकवरी कर रहे हैं. बीसीसीआई मेडिकल टीम सिडनी और भारत में विशेषज्ञों से सलाह ले रही है और उनकी सेहत में सुधार को देखती रहेगी.
श्रेयस के पास जल्द पहुंच जाएंगे माता-पिता
भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई अपने एक डॉक्टर के जरिए श्रेयस की सेहत पर नज़र बनाए हुए है. जल्द ही उनके परिवार के सदस्य भी सिडनी में उनसे जुड़ जाएंगे. इसके लिए बीसीसीआई ने वीजा प्रोसेस में मदद की थी. समझा जाता है कि 29 अक्टूबर को तक श्रेयस के माता-पिता सिडनी पहुंच जाएंगे.
सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट पर क्या अपडेट दी
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी श्रेयस की सेहत के बारे में 28 अक्टूबर को अपडेट दी थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनकी फोन पर उनसे बात हुई है. वह अब ठीक हैं. वह फोन पर जवाब दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि स्थिर हैं. उनके साथ में एक डॉक्टर भी है. उन्होंने (श्रेयस) ने कहा कि वह कुछ दिनों तक अपना ध्यान रखेंगे.
श्रेयस अय्यर को कैसे लगी थी चोट
श्रेयस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग में चोट लगी थी. कैच लेने के दौरान जब वह गिरे तो उनकी पसलियों के पास चोट लगी. इसके बाद वह काफी दर्द में दिखे और फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और यहां सामने आया कि उनकी स्प्लीन में चोट लगी थी. इससे अंदरूनी ब्लीडिंग हुई. फिर उन्हें आईसीयू में रखना पड़ा था.
पीटी टीचर ने तमिलनाडु के खिलाफ ठोका धमाकेदार शतक, नहीं ली है कोई कोचिंग
ADVERTISEMENT










