टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल इसका आगाज ऑस्ट्रेलिया में करेंगे. जिस तरह धोनी ने अपनी कप्तानी में कभी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मैनेज किया. ठीक गिल पर भी अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैनेज करने का दबाव होगा. जिसको लेकर गिल ने कहा कि वह रोहित शर्मा की कप्तानी में उनके दोस्ताना व्यवहार को अपनाकर आगे बढ़ना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा से क्या सीखना चाहते हैं गिल ?
वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभमन गिल ने कहा,
रोहित भाई जिस तरह से शांत रहते हैं और जिस तरह से उनका दोस्ताना व्वयहार टीम में रहता है. उससे सभी खिलाड़ी उनसे जुड़ जाते हैं. मैं उनकी इसी चीज को अपने अंदर अपनाना चाहता हूं.
रोहित शर्मा ने कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती ?
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने बीते एक साल में भारत को अपनी कप्तानी में एक नहीं बल्कि दो बार आईसीसी ट्रॉफी जिताई. लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर बीसीसीआई ने शुभमन गिल को नया कप्तान चुना. गिल की कप्तानी मे अब टीम इंडिया 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाना चाहेगी.
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में टेस्ट कप्तानी का किया था आगाज
शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी मे शानदार आगाज किया. गिल की टेस्ट कप्तानी का आगाज इंग्लैंड में हुआ और टीम इंडिया ने 2-2 से सीरीज बराबरी पर समाप्त की. इसके बाद गिल अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं. अब गिल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज में जीत से आगाज करना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब होगा सीरीज का आगाज ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल के बाद क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे. 19 के बाद दूसरा वनडे 23 अक्टूबर तो तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
साई सुदर्शन को फ्लॉप होने के बावजूद क्यों मिल रहे हैं मौके ? अब हुआ खुलासा
केएल राहुल के पास एमएस धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
ADVERTISEMENT