स्‍मृति मांधना वर्ल्‍ड कप से पहले फिर बनीं दुनिया की नंबर एक बल्‍लेबाज, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी लगाकर इंग्‍लैंड की धुरंधर को रैंकिंग में पछाड़ा

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी लगाकर स्‍मृति मांधना को सात रेटिंग अंक मिले, जिससे वह नैट साइवर ब्रंट से आगे हो गईं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्‍मृति मांधना

Story Highlights:

स्‍मृति मांधना ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक लगाया था.

वह इससे पहले साल 20219 में नंबर एक बनी थी.

भारत की स्‍टार ओपनर स्मृति मांधना एक फिर दुनिया की नंबर एक वनडे बल्‍लेबाज बन गई हैं. उन्‍हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतक लगाने का इनाम मिला, जिसके दम पर वह मंगलवार को जारी आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर आ गई हैं. मांधना ने मुल्लांपुर में तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 63 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, लेकिन उनका वह अपनी इस पारी से टीम को जीत नहीं दिला पाई और ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली. वनडे में फिर से दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनने से मांधना का 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले आत्मविश्वास बढ़ेगा.

भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया स्‍पॉन्‍सर, अपोलो टायर्स के साथ 2027 तक के लिए हुई डील, हर मैच के लिए ड्रीम 11 से भी ज्‍यादा मिलेंगे पैसे

मांधना को पहले वनडे में फिफ्टी से सात रेटिंग अंक मिले और वह इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी नैट साइवर-ब्रंट से चार अंक आगे हो गईं, जो दूसरे स्थान पर फिसल गईं. मांधना के 735 रेटिंग अंक है, जबकि साइवर-ब्रंट के 731 रेटिंग अंक हैं. मांधना पहली बार 2019 में दुनिया की नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनी थीं.

इन्‍होंने भी लगाई छलांग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 64 रन बनाने वाली सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल चार स्थान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हरलीन देओल 54 रन की पारी की बदौलत 43वें स्थान पर पहुंच गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बाएं हाथ की बल्लेबाज बेथ मूनी नाबाद 77 रन की पारी की बदौलत तीन स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि एनाबेल सदरलैंड (चार स्थान ऊपर) और फोबे लिचफील्ड (13 स्थान ऊपर) ने अर्धशतक जड़कर संयुक्त रूप से 25वां स्थान हासिल कर लिया है. इस मैच को उनकी टीम ने आठ विकेट से जीता था.

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज किम गार्थ और स्पिनर अलाना किंग एक-एक स्थान के सुधार के साथ वनडे बॉलिंग रैंकिंग में चौथे और पांचवें स्थान पर पहुंच गईहैं, जो उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

IND vs PAK: भारत के हाथ न मिलाने पर बौखलाए पाकिस्‍तान को सुनील गावस्‍कर ने लताड़ा, कहा- उन्‍हें ऐसा करने का हक है, अगर कोई व्‍यक्ति...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share