शुभमन गिल की जबसे टी20 टीम इंडिया में वापसी हुई है, उनका बल्ला लगातार इस फॉर्मेट में खामोश है. मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी20 में गिल 10 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने तो अब भारत के पूर्व सेलेक्टर और खिलाड़ी कृष्णमचारी श्रीकांत भड़क उठे. उनका मानना है कि उसको उपकप्तान किस आधार पर बनाया और उसकी वजह से यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
श्रीकांत ने गिल को लेकर क्या कहा ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में दो नवंबर को खेला जाना है. इसके लिए श्रीकांत ने शुभमन गिल को लेकर यूट्यूब चैनल पर कहा,
वो गिल को अगले तीन मैचों से बाहर नहीं करने वाले. ये बात तय हो चुकी है कि गिल ही अगले साल टी20 वर्ल्ड कप मे उपकप्तान होंगे और उसे बाद टी20 कप्तान भी बनेंगे. वरना उनको और किस आधार पर उपकप्तान बनाया होगा.
श्रीकांत ने जायसवाल को लेकर क्या कहा ?
श्रीकांत ने आगे ये भी माना कि गिल की वजह से यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को टी20 टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. श्रीकांत ने आगे कहा,
यशस्वी जायसवाल टीम में नहीं है और वह इंतजार कर रहा है. गिल के शामिल होने से टीम इंडिया का बैलेंस पूरा खराब हो गया है और कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जगह फिक्स नहीं है और अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहा है. बस अच्छी बात यही है कि अगले साल वर्ल्ड कप भारत में है तो ये सभी बच जाएंगे.
शुभमन गिल का टी20 में कितने मैच से नहीं चला बल्ला ?
वहीं शुभमन गिल की बात करें तो एशिया कप 2025 से उनकी टी20 टीम इंडिया में एक साल बाद वापसी हुई थी. इसके चलते संजू सैमसन को ओपनिंग का स्थान बतौर ओपनर तीन शतक ठोंकने के बावजूद छोड़ना पड़ा. जबकि गिल अभी तक सात पारियों में 21.16 की औसत से सिर्फ 127 रन बना चुके हैं और एक भी फिफ्टी उनके नाम नहीं है. यही कारण है कि फैंस अब गिल को टी20 टीम इंडिया से बाहर देखना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में दांव पर टी20 सीरीज
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करें तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के रहते 1-2 से हार मिली थी. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज के दो मैच के बाद भारत 0-1 से पीछे है. अब सूर्यकुमार यादव को पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतनी है तो तीसरे मैच में जीत दर्ज करनी होगी अन्यथा ऑस्ट्रेलिया से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










