सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में 48 रन से हरा दिया. इससे पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली है. हालांकि सीरीज में अभी एक मैच अभी बाकी है, लेकिन भारत सीरीज हार नहीं सकता. भारत ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवा 167 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 18.2 ओवरों में 119 रन पर ढेर हो गई.
ADVERTISEMENT
ध्रुव जुरेल ने शतक ठोक बचाई लाज, ऋषभ पंत वाली इंडिया ए ने बनाए 255 रन
जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों ने हालात को देखकर समझदारी से बल्लेबाजी की. सूर्या आखिरी मैच के लिए बहुत उत्साहित भी हैं.
अभिषेक-गिल ने समझदारी से खेला
मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, "सारे बल्लेबाजों को श्रेय. खासकर अभिषेक और शुभमन ने समझा कि पिच पर 200-220 रन नहीं बनेंगे. वे समझदारी से खेले. बाहर से भी मैसेज साफ थे. गौती भाई ने भी वही कहा जो मैं सोच रहा था. थोड़ी ओस थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. अच्छा है कि हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो 2-3 ओवर तो डालते ही हैं, जरूरत पड़े तो चार भी डाल सकते हैं. किसी दिन वॉशी चार ओवर डाल सकता है. आखिरी मैच के लिए बहुत उत्सुक हूं.''
भारत ने कैसे हराया ऑस्ट्रेलिया को
पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. भारत ने संभलकर शुरुआत की. अभिषेक शर्मा ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए और 28 रन बनाकर आउट हो गए. आखिर में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने अहम रन जोड़े. भारत ने 8 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए. 167 रन उस वक्त बड़ा स्कोर नहीं लग रहा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. सुंदर सबसे बढ़िया रहे, सिर्फ आठ गेंदों में तीन विकेट लिए. अक्षर और शिवम दुबे ने भी दो-दो विकेट चटकाए.
सुंदर और अक्षर की फिरकी से जीती टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने घर में किया सरेंडर
ADVERTISEMENT










