सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया में धमाल, रोहित शर्मा के बड़े क्लब में बनाई जगह

Suryakumar Yadav : कैनबरा के मैदान में टी20 सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने दो छक्के लगाने के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav reacts after being dismissed during the Asia Cup 2025 Twenty20 international cricket final match between India and Pakistan at the Dubai International Stadium in Dubai

सूर्यकुमार यादव ने टी20 में पूरे किए अपने 150 छक्के (Photo: BCCI)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने बरसाए 150 छक्के

ऑस्ट्रेलिया के सामने वनडे सीरीज हारने के बाद अब टी20 टीम इंडिया सीरीज जीतकर बदला लेना चाहेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला मैच खेलने कैनबरा के मैदान में उतरी तो कप्तान ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्यकुमार यादव अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पांचवें बैटर बन गए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने कितने छक्के लगाए ?

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं चल रहे थे. बीती 11 पारियों में उनके नाम कुल 100 रन दर्ज थे. लेकिन जैसे ही कैनबरा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने बैटिंग करने आए तो जोश हेजलवुड की गेंद पर लंबा सिक्स लगाकर फॉर्म में लौटने का संकेत दिया. इसके बाद बारिश की आंख मिचोली के बीच सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही पारी का दूसरा सिक्स लगाया तो उनका नाम रोहित शर्मा के बड़े क्लब में शामिल हो गया.

रोहित के कौन से क्लब में जुड़ा सूर्यकुमार का नाम

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 205 छक्के रोहित शर्मा के नाम हैं. वह एकलौते ऐसे बैटर हैं, जिसके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 या उससे अधिक छक्के हैं. इसके बाद 187 छक्के यूएई के मुहम्मद वसीम ने उड़ाये तो फिर 173 छक्के मार्टिन गप्टिल और इसके बाद 172 छक्के जोस बटलर के नाम दर्ज हैं. अब इस लिस्ट मे सूर्यकुमार यादव का नाम भी जुड़ चुका है और वो 150 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पांचवें बैटर बन गए हैं.

भारत ने बारिश के बीच नौ ओवर में उड़ाये 97 रन

वहीं कैनबरा टी20 मैच की बात करें तो बारिश आने के चलते एक नहीं बल्कि दो बार बारिश ने मैच में दखल अंदाजी की. इसके चलते मैच को 18-18 ओवर का किया गया तो टीम इंडिया ने एक विकेट पर 9.4 ओवर में 97 रन बना लिए थे. उनके लिए सूर्यकुमार यादव 39 रन तो 37 रन बनाकर शुभमन गिल खेल रहे थे.

ये भी पढ़ें :- 

रहाणे-पुजारा ने उठाई आवाज, कहा- इन 2 डोमेस्टिक क्रिकेटरों को मिलना चाहिए भारतीय टीम में मौका

इंतजार खत्म! सिर्फ कुछ घंटे बाकी, 3 महीने बाद मैदान पर जलवा दिखाने को तैयार पंत

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share