ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत को पांच मैच की टी20 सीरीज से पहले चेतावनी दी है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई भी स्कोर खड़ा करने में सक्षम है. हेड ने साफ किया कि उनके पास भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान आक्रामक रवैये को छोड़ने का कोई कारण नहीं है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर को कैनबरा से होगा.
ADVERTISEMENT
IND vs AUS पहले टी20 पर बारिश का खतरा? जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
हेड ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कहा, जब आपके पास जबरदस्त बल्लेबाजी मौजूद है तब आपको आगे की तरफ जाना होता है. शुरुआती ओवर्स में फिर आप गेंदों को खराब नहीं कर सकते क्योंकि बैटिंग में डेविड, स्टोइनिस, इंग्लिस और मैक्सवेल को आना होता है. यह तगड़ी बैटिंग है.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अपनी बैटिंग की अप्रॉच में बदलाव किया है. इसके तहत पहले ओवर से बड़े शॉट्स पर जोर दिया जाता है. हेड ने कहा, अगर हम शुरू हो गए तो कितने भी रन बना सकते हैं. इसलिए मिच और मेरी कोशिश रहती है कि पिच पर जाकर फायदा उठाया जाए. पिछले दो साल से यह हमारी ताकत रही है फिर चाहे आप वनडे या टी20 क्रिकेट को देख लीजिए. पावरप्ले का फायदा लेने पर जोर रहता है. हम लापरवाह नहीं होते लेकिन कोशिश होती है कि जितने हो उतने रन बनाए जाए.
ऑस्ट्रेलिया के पास टी20 टीम में कौनसे बल्लेबाज हैं
ऑस्ट्रेलिया के पास टी20 टीम में कमाल के बल्लेबाज हैं. हेड के अलावा कप्तान मिचेल मार्श, जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ऑवन, मैथ्यू शॉर्ट के रूप में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. इस तरह की बैटिंग के बूते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हालिया समय में तूफानी गति से रन जुटाए हैं. साल 2025 में उसके बल्लेबाजों ने पावरप्ले के दौरान 169.97 की स्ट्राइक रेट और 61 की औसत से रन बनाए हैं.
भारतीय टी20 टीम में भी तूफानी बल्लेबाजों की फौज
भारतीय टीम ने भी पिछले एक साल में अपनी बैटिंग में काफी बदलाव किए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद नए बल्लेबाज जो 180 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से खेलते हैं उन्हें तवज्जो दी गई. अब अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल टी20 में भारत के लिए ओपन करते हैं और दोनों तेजी से रन जुटाने पर जोर देते हैं. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाज खेलते हैं.
मोहम्मद शमी ने 2 मैच में 15 विकेट लेकर बरपाया कहर, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब
ADVERTISEMENT










