विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - 'दो जीरो के आगे बस एक जोड़ना है'

virat kohli : सात से अधिक महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आए विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश निकला और पिछले दो वनडे मैचों में वह एक भी रन नहीं बना सके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli (File Photo: PTI)

विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली की फॉर्म बनी चिंता का सबब

विराट कोहली को लेकर अभिषेक नायर का बड़ा बयान

टीम इंडिया के रन मशीन बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म से जुझ रहे हैं. सात से अधिक महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आए विराट कोहली दो वनडे मैचों में लगातार दो बार जीरो पर आउट होकर चलते बने. जिसके चलते तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कहा कि अब दो जीरो आ चुके हैं तो उसके आगे बाद उनको एक जोड़ना होगा. यानि नायर ने सिडनी के मैदान में विराट कोहली के शतक की बड़ी भविष्यवाणी की है.

अभिषेक नायर ने क्या कहा ?

सिडनी के मैदान मे होने वाले तीसरे वनडे से पहले अभिषेक नायर ने कहा,

आप हमेशा कहते हैं कि आपको सफल होने की जरूरत है. उनको अभी तक ऑस्ट्रेलिया में सफलता नहीं मिली तो इसका ये मतलब नहीं है कि वो सफलता पा नहीं सकते हैं. उनके नाम दो जीरो हैं तो बस एक और जोड़ना है. लेकिन इसके लिए बहुत धैर्य और दृढ़ संकल्प की जरूरत होगी. असफलता पर सफलता पाए बिना कोहली इतने विराट कभी नहीं बनते. उन्होंने पहली भी ऐसा किया है. अपनी कमज़ोरियों पर विजय पाने के लिए एक और मैच खेलना है, लेकिन अगर कोई ऐसा है जिस पर मैं भरोसा करके दांव लग सकता हूं तो वह विराट ही होगा.

विराट कोहली की फॉर्म बनी चिंता का सबब

ऑस्ट्रेलिया के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. कोहली दोनों मैचों में शून्य पर चलते बने और उनके नाम एक भी रन नहीं है. कोहली के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब वो वनडे क्रिकेट की दो लगातार पारियों में एक भी रन नहीं बना सके. अब कोहली को अगर 2027 वर्ल्ड कप की रेस में बने रहना है तो बल्ले से फॉर्म साबित करनी होगी.

विराट कोहली का करियर

36 साल के हो चुके विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट ही खेलते हैं. कोहली ने साल 2024 में टी20 से तो इसी साल आईपीएल के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के लिए अभी तक 304 वनडे में 14181 रन बना चुके हैं और वो 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में बने रहना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

41 साल बाद टीम इंडिया पर पहली बार मंडराया ये बड़ा खतरा, गिल-गंभीर के राज में क्या लगेगा 'कलंक'?

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम में चार बदलाव, ग्‍लेन मैक्‍सवेल समेत दो स्‍टार्स की हुई वापसी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share