स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने जड़े शतक
मुंबई के डीवाई पाटील मैदान में महिला टीम इंडिया की सलामी बैटर स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने मिलकर बल्ले से बवाल काट दिया. इन दोनों ने मिलकर ओपनिंग में 212 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. मांधना और रावल की जोड़ी अब वर्ल्ड कप मे भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है. इससे पहले 184 रन की साझेदारी मांधना और हरमनप्रीत कौर ने साल 2022 वर्ल्ड कप में भारत के लिए निभाई थी.
मांधना और रावल के चलते टीम इंडिया ने कितने रन बनाए ?
स्मृति मांधना ने 95 गेंद में 10 चौके और चार छक्के से 109 रन की पारी खेली. जबकि प्रतिका ने 134 गेंद में 13 चौके और दो छक्के से 122 रन बनाए. इस तरह महिला वर्ल्ड कप के मैच मे ऐसा तीसरी बार हुआ जब एक ही टीम के दोनों सलामी बैटर ने शतक उड़ाया. इन दोनों की शतकीय पारी के बाद जेमिमा ने 55 गेंद में 11 चौके से 76 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे बारिश के चलते 49 ओवर में टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 329 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की टीम को कितने रन से मिली हार
बारिश के चलते न्यूजीलैंड को चेज करने के लिए 44 ओवर में 325 रन का विशाल लक्ष्य दिया गया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 59 रन पर ही तीन विकेट गिर चुके थे. तभी ऐमिलिया केर ने 53 गेंद में चार चौके से 45 रन बनाए लेकिन उनको स्नेह राणा ने आउट करके बड़ी पारी की तरफ बढ़ने नहीं दिया. जिससे 115 के स्कोर तक न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर पांच पर बैटिंग करने वाली ब्रुक हॉलिडे ने 84 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 81 रन बनाए लेकिन ये पारी भी बड़े स्कोर में जीत के काम नहीं आई. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने अंत तक इसाबेल (65 नाबाद) की बैटिंग से 44 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन बनाए और उसे 53 रन की हार मिली. महिला टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट रेणुका सिंह और क्रांति ने झटके.
किस नियम से मिला सेमाइफाइनल का टिकट ?
महिला टीम इंडिया तीन मैच जीत चुकी है ऐसे में अगर वो बांग्लादेश के सामने अंतिम मैच हार जाती है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम अंतिम मैच में इंग्लैंड को हराती है. तब इस स्थिति में भारत और न्यूजीलैंड दोनों के बराबर 6-6 अंक हो जाएंगे. लेकिन इस सूरत में आईसीसी का नियम है कि अगर अंक बराबर होते हैं तो जो टीम ज्यादा जीत दर्ज करती है उसे अंक तालिका में आगे का स्थान मिलेगा. इंग्लैंड के सामने जीतने वाली न्यूजीलैंड की वो सातवें मैच में दूसरी जीत होगी जबकि टीम इंडिया पहले ही तीन मैच जीत चुकी है तो अब बांग्लादेश के सामने हार भी भारत को सेमीफाइनल में जाने से नहीं रोक सकी. न्यूजीलैंड के दो मैच बारिश से धुले और यही उसके वर्ल्ड कप से बाहर होने की वजह बने.
ये भी पढ़ें :-