टिम डेविड ने उड़ाया 129 मीटर लंबा सिक्स, इस भारतीय बॉलर की गेंद पर किया कमाल, देखिए Video

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टिम डेविड ने पांच छक्के लगाए. इनमें से एक सिक्स 129 मीटर दूर जाकर गिरा. यह टी20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा छक्का है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

tim david

Story Highlights:

टिम डेविड ने होबार्ट टी20 में 74 रन की तूफानी पारी खेली.

टिम डेविड ने पांच छक्के लगाते हुए टी20 इंटरनेशनल में 100 सिक्स पूरे किए.

टिम डेविड ने अक्षर पटेल की गेंद पर 129 मीटर लंबा सिक्स लगाया.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 129 मीटर लंबा सिक्स लगाया. उन्होंने 74 रन की तूफानी पारी खेली और इस दौरान अक्षर पटेल की गेंद पर यह छक्का जड़ा. टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर गेंदबाज के ऊपर से करारा शॉट लगाते हुए छह रन बटोरे. यह सिक्स क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे सिक्सेज में शामिल हो गया. इसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे लंबा सिक्स कहा जा रहा है.

भारत से हार के बाद मिचेल मार्श का दर्द आया बाहर, बताया कहां हुई बड़ी चूक

अक्षर पटेल ने ऑफ स्टंप के आसपास गेंद को आगे पिच कराया और इस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बल्ला घुमाया. गेंद अक्षर के सिर के ऊपर से हवाई सैर पर गई और होबार्ट के निंजा स्टेडियम की छत पर जाकर टकराई. वहां से साइट स्क्रीन के पास आकर गिरी. डेविड खुद भी अपने प्रहार को देखकर हैरान रह गए. फॉक्स क्रिकेट ने बाद में दिखाया कि गेंद ने 129 मीटर की दूरी तय की.

किसके नाम है सबसे लंबे सिक्स का रिकॉर्ड

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबे सिक्स का आधिकारिक रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. उन्होंने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में ऐसा किया था. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली का नाम है जिन्होंने गाबा टेस्ट में 143 मीटर का छक्का लगाया था.

टिम डेविड के T20I में 100 छक्के

 

डेविड ने अर्धशतकीय पारी में 38 गेंद खेली और 74 रन बनाए. उन्होंने आठ चौके लगाने के साथ ही पांच छक्के उड़ाए. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में कुल 100 सिक्स हो चुके हैं. वे पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच और मिचेल मार्श 100 से ज्यादा सिक्स इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share