ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा दोनों को ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली. हालिया फॉर्म और खेल के बाद कहा जा रहा था कि इन्हें टी20 इंटरनेशनल के बाद भारत की वनडे टीम में भी शामिल किया जा सकता है. लेकिन 4 अक्टूबर को जब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया तब अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा दोनों के ही नाम नहीं थे. शुभमन गिल की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई.
IND Squad vs AUS: भारतीय वनडे टीम से ये 6 बड़े खिलाड़ी बाहर, जानिए क्यों
अगरकर ने अभिषेक और तिलक को नहीं लेने के सवाल पर कहा कि अभी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करेंगे. इनके अलावा यशस्वी जायसवाल भी है. फिर 15 सदस्यीय टीम ही चुनी गई तो उन दोनों के लिए जगह नहीं बन पाई. पिछले छह महीनों में अभिषेक और तिलक दोनों ने अपने टी20 खेल से कमाल किया है. भारत की एशिया कप 2025 जीत में भी इन दोनों का अहम योगदान रहा था.
अगरकर ने अभिषेक-तिलक को नहीं लेने पर क्या कहा
अगरकर ने माना कि भारत के पास काफी टैलेंट है और सबको एक टीम में ले पाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
इस समय रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग करना है. फिर यशस्वी जायसवाल भी है. लोग भूल जाते हैं कि वह कितना अच्छा बल्लेबाज है. और तिलक बहुत करीब है. फिर से कहता हूं कि हमने 15 सदस्यीय टीम चुनी है. यह तीन मैच की सीरीज है. यह टेस्ट सीरीज की तरह नहीं है कि आप कुछ एक्स्ट्रा खिलाड़ी ले जाएं ताकि जरूरत के समय वे काम आएं. तीन मैच ही खेलने को हैं और इनमें ज्यादा बदलाव नहीं कर पाएंगे. यह छोटी सीरीज है. इसके बाद कुछ वनडे मैच और हैं. हम देखेंगे कि किस तरह से खिलाड़ियों को बदल सकें. लेकिन दोनों ही जबरदस्त खिलाड़ी हैं और अपना दावा पेश कर रहे हैं. लेकिन इस समय जगह नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
India squad for australia: टीम इंडिया में 5 बदलाव, दो नए चेहरे आए, जानिए कौन
ADVERTISEMENT