टीम इंडिया को नया वनडे कप्तान मिल गया है। शुभमन गिल अब वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया को लीड करेंगे। रोहित शर्मा अब कप्तानी के रोल में नहीं दिखेंगे। शुभमन गिल को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 2027 का वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया के सामने एक बड़ा टारगेट होगा। कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है कि मैं अपने देश को लीड करूँगा वनडे फॉर्मेट में और एक ऐसी टीम को लीड करूँगा जो अच्छा कर रही है।' उन्होंने यह भी कहा कि 2027 वर्ल्ड कप हमारा टारगेट है जो साउथ अफ्रीका जिम्बाब्वे में होना है। वर्ल्ड कप से पहले लगभग 20 वनडे मुकाबले बाकी हैं।
ADVERTISEMENT