यशस्वी जायसवाल विकेट विवाद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने टेक्नोलॉजी पर उठाए सवाल, बता दिया पूरा सच, कहा- इस पूरी सीरीज में...

एलेक्स कैरी ने जायसवाल के विकेट को लेकर कहा कि स्निको ने पूरी सीरीज में अजीब तरीके से काम किया है. लेकिन थर्ड अंपायर ने जो फैसला लिया वो सही था.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मीडिया से बातचीत के दौरान एलेक्स कैरी

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बड़ा बयान दिया है

कैरी ने कहा कि स्निको मीटर ने पूरी सीरीज में सही काम नहीं किया

कैरी ने कहा कि लेकिन अंपायर ने सही फैसला लिया

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर एलेक्स कैरी ने स्निकोमीटर टेक्नोलॉजी की आलोचना की है. नए साल में होने वाले सिडनी टेस्ट से ठीक पहले उन्होंने ये बयान दिया है. कैरी का बयान ऐसे समय में आया है जब जायसवाल के विकेट पर अब तक सवाल उठ रहे हैं. 1 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कैरी ने अल्ट्रा एड्ज टेक्नोलॉजी पर बात की. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि पूरी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान ये टेक्नोलॉजी सही तरीके से काम नहीं कर पाई. लेकिन उन्होंने अंपायर की तारीफ की और कहा कि अंपायर ने अच्छा फैसला लिया. 

कैरी ने बताया सच

एलेक्स कैरी ने कहा कि, मुझे कोई शक नहीं है. सबूत सामने था और थर्ड अंपायर ने सही फैसला लिया. स्निको मीटर ने इस सीरीज में ज्यादा खास काम नहीं किया. मुझे लगता है कि सबूत के साथ सही फैसला लिया गया. मुझे लगता है कि थर्ड अंपायर ने सही काम नहीं किया. 

बता दें कि मेलबर्न के मैदान पर एक बड़ा DRS विवाद उस वक्त देखने को मिला जब चौथे टेस्ट के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल को थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. इस फैसले की कई पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट ने आलोचना की. जायसवाल टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद थे और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. वो मैच को ड्रॉ कराने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन तभी उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.

71वें ओवर में जब जायसवाल बैटिंग कर रहे थे तब लेफ्ट हैंडर बैटर ने पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए. तभी विकेट के पीछे खड़े ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उनका कैच लपक लिया. फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और फिर जब इसे चेक किया गया तब पता चला कि स्निको में कोई स्पाइक नहीं है. लेकिन इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया. 

एलेक्स कैरी ने मिचेल स्टार्क की चोट पर भी अपडेट दिया और कहा कि, वह ठीक हो जांएगे. वह आगे बढ़ेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता संभवत जल्‍द ही स्टार्क की फिटनेस के बारे में फैसला लेंगे, लेकिन कैरी का कहना है कि उन्हें अपने साथी की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है.
 

ये भी पढ़ें-

गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी टीम इंडिया से बाहर निकालने की धमकी! सिडनी टेस्‍ट से पहले आई सनसनी मचाने वाली खबर

IND vs AUS: नए साल की पार्टी के तुरंत बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के इस काम ने दुनिया को चौंकाया, सिडनी टेस्‍ट से पहले ये क्‍या हुआ? Video

EXCLUSIVE: 'तुम लोग जाग रहे हो या नहीं', रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया पर फूटा गंभीर का गुस्‍सा, मेलबर्न में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में लगाई लताड़

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share