IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की Playing XI कैसी होगी, इसको लेकर चारों तरफ चर्चाओं का दौर जारी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. इनकी जगह पर केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल का नाम सबसे आगे चल रहा है. जबकि ध्रुव जुरेल को भी जगह मिल सकती है. लेकिन पर्थ के मैदान में स्पिनर के तौरपर रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन में से किसे मौका मिलेगा. इसका जवाब भी सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
अश्विन-जडेजा में किसे मिलेगा मौका ?
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार पर्थ के मैदान में गौतम गंभीर की कोचिंग वाला मैनेजमेंट टीम इंडिया की Playing XI में आर. अश्विन को शामिल करेगा और उनका खेलना लगभग तय हो चुका है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप में ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी के रूप में तीन लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं. इनके सामने अश्विन का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. जबकि उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी काफी परेशान किया है. इससे अश्विन इस रेस में आगे चल रहे हैं.
अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन के डाउन अंडर में प्रदर्शन की बात करें तो 10 टेस्ट मैचों में 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जिससे टीम इंडिया में शामिल अन्य स्पिनर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बाहर रहने वाले हैं. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का डेब्यू तय माना जा रहा है. नितीश पहली बार टेस्ट टीम इंडिया के लिए सीधे पर्थ के मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ये हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11 :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, आर अश्विन, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें :-