Ashwin Retirement : गाबा टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर आर. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास का ऐलान कर दिया. अश्विन गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस में आए और किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना, वह अपने संन्यास का ऐलान करके चले गए. अश्विन के संन्यास लिए जाने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि क्या वो ऑस्ट्रेलिया में आगे पूरी सीरीज खेलेंगे. इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बाद में बड़ी अपडेट दी.
ADVERTISEMENT
ये मेरे करियर का आखिरी दिन
अश्विन ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौरपर ये मेरा आखिरी दिन है और मैंने टीम इंडिया के साथ बहुत सारी सुनहर यादें बनाई है. हम ड्रेसिंग रूम में ओल्ड जेनरेशन की लास्ट बेंच हैं.
वहीं अश्विन के संन्यास लेने के बाद जब रोहित शर्मा से उनके संन्यास को लेकर सवाल किया गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया में पूरी सीरीज खेलकर लौटेंगे. इस पर रोहित शर्मा ने कहा,
जी नहीं अश्विन अब संन्यास ले चुका है और वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से कल यानि 19 दिसंबर को भारत के लिए रवाना हो जाएंगे.
रोहित शर्मा ने आगे कहा,
कुछ फैसले व्यक्तिगत होते हैं और उन पर सवाल उठाने की कोई ज़रूरत नहीं है. अश्विन को अपने हिसाब से फैसला लेने की अनुमति है और हम इसका सम्मान करते हैं. हम उनकी विचार प्रक्रिया का समर्थन करते हैं.
वर्ल्ड चैंपियन हैं अश्विन
वहीं अश्विन के करियर की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 14 साल के करियर में अश्विन 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 भारत के लिए खेल चुके हैं.उनके नाम टेस्ट में 537 विकेट है और छह सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए. वनडे में उनके नाम 156 विकेट है.टी20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान अश्विन ने धोनी वाली टीम इंडिया के साह 2011 वर्ल्ड कप कप जीता और साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह विजेता बने थे.
ये भी पढ़ें: