IND vs AUS : पर्थ के मैदान में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पर्थ के मैदान में वाली हार से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस काफी निराश नजर आए और उन्होंने अगले कुछ दिनों तक रेस्ट करने का प्लान बनाया है.
ADVERTISEMENT
पैट कमिंस ने क्या कहा ?
भारत के सामने 295 रनों से बुरी तरह हार मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा,
हमारी तैयारी अच्छी थी लेकिन इस तरह से हार मिलना काफी निराशानजक है. कुछ चीजें देखने लायक हैं क्योंकि काफी कुछ सही नहीं रहा. यहीं से हार और जीत का अंतर बना. आप इस तरह की हार के बाद घोड़े पर सवार होना चाहते हैं लेकिन हम अब आराम करेंगे और फिर एडिलेड में ट्रेनिंग करेंगे.
कमिंस ने आगे कहा,
हमने कुछ मौकों को नहीं भुनाया. जैसे कि पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए फिनिश नहीं कर सके.टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह सभी अच्छा प्रदर्शन करके आए हैं. इस बात पर काफी चर्चा होगी कि इन कंडीशन में हम कैसे बेहतर कर सकते हैं.
भारत ने दर्ज की 295 रनों की विशाल जीत
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहली पार में 150 पर सिमट गई थी. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 पर समेटकर टीम इंडिया की वापसी करा दी . इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाने के साथ घोषित कर दी. जिससे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 238 पर समेट दिया. जिससे भारत ने 295 रनों की विशाल जीत दर्ज की. दूसरी पारी में बुमराह ने भारत के लिए तीन विकेट झटके, जबकि तीन विकेट सिराज ने भी लिए.
ये भी पढ़ें :-