बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच आई बेहद बुरी खबर, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की मौत, सदमे में क्रिकेट जगत

Australian Cricketer Death before BGT: डार्विन क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले आदि डेव की मौत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कम्युनिटी और क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

क्रिकेट बैट, बेल्स और ग्लव्स

Story Highlights:

Australian Cricketer Death: आदि डेव की मौत हो चुकी है

IND vs AUS: बॉर्डर- गावस्कर सीरीज के बीच क्रिकेट जगत में शोक की लहर है

Adi Dave: डेव डार्विन क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे

Australian Cricketer Death before BGT: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. 23 साल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत हो चुकी है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रही है. टीम पर्थ टेस्ट जीत चुकी है और दूसरे टेस्ट में भिड़ने के लिए तैयार है. इस बीच डार्विन के क्रिकेटर आदि डेव की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है. इस खबर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम और साथी क्रिकेटर्स बेहद ज्यादा उदास हैं. हालांकि इस क्रिकेटर की मौत कैसे हुई है अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. डेव स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों के साथ भी खेल चुके हैं. 

अब तक नहीं हो हो पाया है मौत का खुलासा

बता दें कि क्रिकेटर की मौत का खुलासा डॉर्विन क्रिकेट क्लब ने अपने फेसबुक पेज पर डाली है. डेव एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे. लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ वो बल्लेबाजी भी करते थे. डेव 15 साल की उम्र में सुर्खियों में आए थे. साल 2017 में इस खिलाड़ी ने इंट्रा स्क्वॉड में वॉर्नर और स्मिथ के साथ मैच खेला था. इस दौरान उन्हें फील्डिंग करने का मौका मिला था.

बता दें कि 27 नवंबर की तारीख ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए पहले ही उदास करने वाला दिन है. क्योंकि इस दिन स्टार क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत हो गई थी. फिल ह्यूज को बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगी थी. शॉन एबट ने ह्यूज को गेंद फेंकी थी जिसके बाद वो कोमा में चले गए थे. इसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चला लेकिन अंत में उन्होंने दम तोड़ दिया.

बता दें कि भारतीय टीम को एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेलना है. पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया पर काफी ज्यादा दबाव है. भारत अगर दूसरा टेस्ट जीत जीता है तो ऑस्ट्रेलिया पर और ज्यादा प्रेशर आ जाएगा. पहले टेस्ट में बुमराह ने कमाल किया था. इस दौरान विराट और जायसवाल ने शतक ठोका था. भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 

ICC Test Rankings: यशस्‍वी जायसवाल नंबर वन से एक कदम दूर, जो रूट के ताज पर मंडराया खतरा, पर्थ टेस्‍ट के बाद विराट कोहली को भी 9 स्‍थान का फायदा

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह फिर बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, पर्थ टेस्‍ट के बाद रैंकिंग में जबरदस्‍त फायदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share