IND vs AUS: बुमराह को 5 तो अश्विन ने अगर लिए 6 विकेट तो रच देंगे इतिहास, पर्थ टेस्ट में गदर मचाने को तैयार भारतीय गेंदबाज

R Ashwin- Bumrah to create history: आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह इतिहास बना सकते हैं. दोनों को WTC में ऐसा करने के लिए 6 और 5 विकेट चाहिए.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह को ताली देते आर अश्विन

Highlights:

R Ashwin: आर अश्विन 200 विकेटों के बेहद करीब हैं

Jasprit Bumrah: वहीं जसप्रीत बुमराह को एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए 5 विकेट चाहिए

Jasprit Bumrah: वहीं जसप्रीत बुमराह को एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए 5 विकेट चाहिए

R Ashwin- Bumrah to create history: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज और टेस्ट में दूसरी बार टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह आगामी सीरीज में इतिहास रच सकते हैं. तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. ऐसे में वो साल 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 विकेट हासिल करने से सिर्फ 5 विकेट दूर है. अगर वो ऐसा करते हैं तो वो पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

तेज गेंदबाज ने पहले ही पिछले एडिशन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ऐसे में उनके पास 5 और मैच हैं. ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और इससे यही लग रहा है कि बुमराह जल्द ही इस रिकॉर्ड पर अपना नाम कर लेंगे. 30 साल का ये गेंदबाज फिलहाल WTC में छठे नंबर पर हैं. बुमराह के पास गेंदबाजी के अलावा एक खुद को एक शानदार लीडर साबित करने का भी मौका है. 

एक एडिशन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह- 2023-25- 45 विकेट़
जसप्रीत बुमराह- 2021-23- 45 विकेट
मोहम्मद शमी- 2021-23- 45 विकेट
मोहम्मद शमी- 2019-20- 40 विकेट
इशातं शर्मा- 2019-20- 39 विकेट

अश्विन के पास इतिहास बनाने का मौका


वहीं अगर हम आर अश्विन की बात करें तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन अश्विन अगर 6 विकेट और ले लेते हैं तो वो इतिहास रच देंगे. अश्विन अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6 और विकेट ले लेते हैं तो 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. 

अश्विन फिलहाल WTC में 40 मैचों में 194 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 21.32 है और इकॉनमी 2.83 की है. उनसे पीछे ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन हैं जिन्होंने 43 मैचों में कुल 187 विकेट लिए हैं. वहीं पैट कमिंस तीसरे पायदान पर 175 विकेटों के साथ हैं. ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन की बात करें तो अश्विन ने 10 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.15 की औसत के साथ कुल 39 विकेट लए हैं.

ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: माइकल वॉन ने विराट कोहली के बारे में जोरदार भविष्यवाणी कर दी, बोले- वह आखिरी सीरीज खेल रहा...

IND vs AUS: 3 मैच 3 शतक, 103.80 की औसत, 4 मैच में 27 विकेट, पर्थ में इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की धाक, स्मिथ-कमिंस से हैं ज्यादा खतरनाक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share