Border- Gavaskar Trophy: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 150 रन पर ढेर कर दिया. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने इसका पूरा बदला लिया और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक गेंदबाजी की और कप्तान के तौर पर उन्होंने कुल 4 विकेट लिए. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम एक बेहद खराब रिकॉर्ड कर लिया है जो भारतीय गेंदबाजों के चलते ही हुआ.
ADVERTISEMENT
दूसरी बार 40 के स्कोर के नीचे ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 5 विकेट
44 साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने 40 के स्कोर के भीतर अपने टॉप 5 विकेट गंवा दिए और वो भी घर पर. भारतीय गेंदबाजों की तूफानी बॉलिंग का ये नतीजा रहा कि टीम ने 38 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 40 के स्कोर के नीचे जब 5 विकेट गंवाए थे तब टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ था. साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉप 5 विकेट गंवा दिए थे.
बुमराह ने लिए 4 विकेट
भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अगर सबसे ज्यादा किसी गेंदबाज ने तंग किया तो वो जसप्रीत बुमराह रहे. रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं और इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर पूरी तरह चढ़ाई कर दी. पहला दिन खत्म होने तक बुमराह ने कुल 4 शिकार कर लिए. बुमराह ने सबसे पहले नाथन मैक्स्विनी ने आउट किया. इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ और फिर उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया. अंत में उन्होंने पैट कमिंस को आउट किया.
दूसरी तरफ बुमराह का साथ देने नॉनस्ट्राइकर एंड पर हर्षित राणा आए और राणा ने आते ही कमाल कर दिया. इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे बड़ा विकेट लिया जब उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट किया. हेड ने पहली स्लिप में कैच दिया और केएल राहुल ने धमाकेदार कैच लिया.
दिन के अंत में सिराज ने लाबुशेन को आउट किया और जो 52 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 67 रन बना 7 विकेट गंवा दिए हैं. टीम अभी भी 83 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें: