Virat kohli Salutes KL Rahul- Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने वो कमाल दिखाया जिससे कंगारू फिलहाल बैकफुट पर हैं. इसका श्रेय केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को जाता है. दोनों ने दूसरे दिन खतरनाक बल्लेबाजी की और नाबाद होकर वापस लौटे. इस दौरान जब दोनों वापस लौट रहे थे तब विराट कोहली भी मैदान पर थे और अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे. ऐसे में विराट ने दोनों को सैल्यूट किया. विराट कोहली को की भले ही बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन उन्होंने अपनी टीम के ओपनर्स का हौंसला जरूर बढ़ाया. विराट ने यहां बल्ले पर हाथ रख ताली भी बजाई.
ADVERTISEMENT
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 172 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है. इस तरह भारत ने 218 रन की लीड हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 104 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए और 30 रन देकर कुल 5 विकेट लिए.
जायसवाल और राहुल के बीच 172 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल फिलहाल क्रीज पर हैं और दोनों 90 और 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. जायसवाल 193 गेंद खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं केएलप राहुल ने 153 गेंद खेल लिए हैं और 4 चौके ठोक दिए हैं. टीम इंडिया ने 218 रन की लीड हासिल कर ली है.
जायसवाल- राहुल ने रचा इतिहास
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इतिहास बना दिया और रिकॉर्ड 172 रन की साझेदारी की. ये पहली बार है जो दो भारतीय बल्लेबाजों ने पर्थ के मैदान पर 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की है. इससे पहले ये पर्थ के मैदान पर सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी 82 रन की थी जो नवजोत सिंह सिद्धू और श्रीकांत के नाम थी.
वहीं यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल अब ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट मैचों में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. अगर वे 20 रन और बना लेते हैं, तो वे टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी बन जाएंगे. वे 1986 में सिडनी में सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के बीच हुई 191 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: