चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय गेंदबाजों की लगाई क्लास, कहा- ट्रेविस हेड की कमजोरी सबको पता थी, टीम मीटिंग में...

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि ट्रेविस हेड को आउट करने के लिए शार्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 2-3 गेंदें ही फेंकी.

Profile

Neeraj Singh

साथी खिलाड़ियों संग बात करते रोहित शर्मा

साथी खिलाड़ियों संग बात करते रोहित शर्मा

Highlights:

पुजारा ने भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाई है

पुजारा ने कहा कि हेड को शॉर्ट पिच गेंद फेंकी जा सकती थी

पुजारा ने बताया कि बल्लेबाज जो फेल हुए उनपर बातचीत होनी चाहिए

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के शतक की बदौलत कंगारुओं ने एडिलेड टेस्ट पर अपनी पकड़ बेहद ज्यादा मजबूत कर ली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डे नाइट खेला जा रहा है जो पिंक बॉल से हो रहा है. ऐसे में हेड ने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी खेली. इसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने पहली पारी में 337 रन ठोके और 157 रन की लीड हासिल की. इस बीच भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने गेंदबाजों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि सभी को ट्रेविड हेड की कमजोरी पता थी लेकिन किसी ने भी शॉर्ट पिच गेंद का इस्तेमाल नहीं किया. 

हेड पर दबाव नहीं बना पाए भारतीय गेंदबाज: पुजारा

पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स शो पर कहा

हेड की कमजोरी शॉर्ट पिच गेंदें हैं जो उन्हें भी पता है. लेकिन हमने भारतीय गेंदबाजों की ओर से सिर्फ दो-तीन शॉर्ट पिच गेंदें ही देखें. ये गेंदें असरदार हो सकती थीं. पुजारा ने आगे कहा कि भारतीय टीम यहां उनके ऑफसाइड को ब्लॉक करने के लिए 4-5 फील्डर्स का इस्तेमाल कर सकती थी जहां हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. 

 

 

टीम मीटिंग में होनी चाहिए बातचीत: पुजारा

बता दें कि हेड ने तो शतक ठोका लेकिन भारतीय पहली पारी में सिर्फ 180 रन ही बना पाई. वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हमला बोला है और भारत की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. टीम ने 5 विकेट गंवा 128 रन बना लिए हैं. पुजारा ने आगे कहा कि

बैटर्स ने काफी देरी से शॉट खेले. कई बल्लेबाजों को पिंक बॉल खेलने का अनुभव नहीं है. ऐसे में टीम मीटिंग में इन सब चीजों पर बात होनी चाहिए. 2-3 विकेट जब गिरे तो भी टीम इंडिया कमबैक कर सकती थी लेकिन अब ये मुश्किल है. 

पुजारा ने बताया पंत ने जिस तरह बोलैंड पर हमला बोला वो जरूरी था. पंत के पास काफी तरह के शॉट्स हैं. उन्होंने लेंथ को अच्छी तरह पकड़ा. लेकिन तीसरे दिन उनपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी है. अगर ये साझेदारी 100 रन तक पहुंचती है तो भारत के पास मौका है. ये आखिरी जोड़ी है.
 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: टीम इंडिया की बढ़ेगी ताकत, मोहम्मद शमी की किट ऑस्ट्रेलिया रवाना, इस टेस्ट में खेलते हुए आएंगे नज़र!

Pink Ball Test: दूसरे दिन टीम इंडिया ने की ये तीन बड़ी गलतियां, रोहित का फैसला भी साबित हुआ गलत

वीरेंद्र सहवाग के अब छोटे बेटे ने उड़ाया गर्दा, 40 ओवर तक बरपाया कहर, पंजाब के खिलाफ लिए चार विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share