'हम सिर्फ जसप्रीत बुमराह की वजह से नहीं हारे', ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार के बाद भड़के गौतम गंभीर, काहा - सिर्फ एक खिलाड़ी...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का फूटा गुस्सा, जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर दिया बेबाक जवाब.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Jasprit Bumrah, Gautam Gambhir and Rohit Sharma

जसप्रीत बुमराह, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हारी टीम इंडिया

IND vs AUS : सिडनी टेस्ट से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS : सिडनी में भारत को 6 विकेट से मिली हार

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को जैसे ही सिडनी टेस्ट मैच में छह विकेट से हार मिली. इसके साथ ही भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा समाप्त हो गया और उसे सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी. सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब टीम इंडिया को सिर्फ 162 रन बचाने थे तो जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने नहीं आए. जिस पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अब बड़ा बयान दिया. 

गौतम गंभीर ने बुमराह पर क्या कहा ?

सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को इंजरी हुई और वह मैदान छोड़कर अस्पताल चले गए. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जानकारी दी कि बुमराह को बैक स्पासम (पीठ में ऐंठन) हुआ है. जिसके चलते बुमराह सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी गेंदबाज करने नहीं आए तो हंगामा मच गया. बुमराह का समर्थन करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार के बाद गौतम गंभीर ने कहा, 

मैं ये नहीं कहना चाहता कि सिर्फ जसप्रीत के न होने की वजह से हम हार गए. हमारे पास अपने पल थे. हां, हमें नतीजे नहीं मिले और सीरीज हार गए. टीम एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकती. 

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस तरह हारी टीम इंडिया 


ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करें तो टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत से शानदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा आए और फिर टीम इंडीया चौथे टेस्ट मैच तक जीत हासिल नहीं कर सके जबकि उसे दो मैचों में हार मिली. खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने खुद को सिडनी टेस्ट से दूर रखा लेकिन नतीजा नहीं बदला और बुमराह का चोटिल होना टीम इंडिया को भारी पड़ा. जिससे भारत को सिडनी टेस्ट में छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. अब टीम इंडिया जून माह में इंलैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी. जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत के सामने पहली बार बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जीती है. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share