Exclusive : 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा तय', हरभजन सिंह ने यशस्वी जायसवाल को बताया चक्रव्यूह तोड़ने वाला

यशस्वी जायसवाल ने कहा कि पर्थ टेस्ट में बल्लेबाजी आसान नहीं थी लेकिन इसके बावजूद यशस्वी जायसवाल और विराट ने शतक लगा ऑस्ट्रेलिया को उसी के अंदाज में जवाब दिया.

Profile

Neeraj Singh

India's Yashasvi Jaiswal (left) and Australia's Mitchell Starc

India's Yashasvi Jaiswal (left) and Australia's Mitchell Starc

Highlights:

हरभजन सिंह ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ की

भज्जी ने कहा कि पर्थ टेस्ट में जीत का श्रेय जायसवाल को जाना चाहिए

भज्जी ने कहा कि पर्थ टेस्ट में बल्लेबाजी आसान नहीं थी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में हैं. जायसवाल ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में धमाकेदार शतक ठोका था और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. अब जायसवाल का असली टेस्ट एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में होगा. जायसवाल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर चढ़कर अटैक कर रहे हैं और ऐसा हम प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ भी अभ्यास मैच में देख चुके हैं. जायसवाल ने इस दौरान 45 रन की पारी खेली. ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस बल्लेबाज की तारीफ की है. 

जायसवाल को मिलना चाहिए पर्थ टेस्ट जिताने का श्रेय: हरभजन

स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये सीरीज जीत जाएगी. पर्थ में पहला मैच काफी मुश्किल था. बड़ी बड़ी टीमें वहां की पिच पर हार जाती हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की तरह खेल दिखाया. ऐसे में हमें पूरा श्रेय यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को देना चाहिए. दोनों की बदौलत टीम को जीत मिली. 

अभ्यास मैच में भी जायसवाल का धमाका

बता दें कि कैनबरा के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच दो दिवसीय मैच खेला गया. जिसमें पहले दिन बारिश हुई तो दूसरे दिन इसे 46-46 ओवर का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोनस्टास के शतक से पहले खेलते हुए 240 रन बनाए. इसके जवाब में यशस्वी जायसवाल के सामने पारी के छठवें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैक निस्बत की पहली दो गेंद पर जायसवाल ने दो चौके जड़े. जबकि चौथी गेंद पर जैक ने फिर उनके शरीर पर निशाना साधा और सीधा गेंद जाकर जायसवाल के हेलमेट पर लगी. जायसवाल जैसे ही क्रीज पर अपना बैलेंस खो बैठे और गेंद उनके सिर पर लगी तो जैक ने उनको आंखें भी दिखाई. हालांकि जायसवाल चोटिल होने से बच गए और वह खड़े होकर फिर से अगली गेंद का सामान करने के लिए तैयार नजर आए. जायसवाल ने फिर ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों पर प्रहार किया और 59 गेंद में नौ चौके से 45 रन की पारी खेली. अंत में भारत ने मैच जीत लिया.
 

ये भी पढ़ें: 
Exclusive: हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित नहीं, वहां न जाना बिल्कुल सही फैसला

हरभजन सिंह की चैंपियंस ट्रॉफी पर 2 साल पहले की गई भविष्यवाणी हुई सच, कहा-पाकिस्तान के लोग ही...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share